Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Gujarat Weather: 15-20KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी ठंडी हवाएं, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम?

Gujarat Weather Update: मौसम विभाग ने 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति और वासी के त्योहारों के अनुकूल मौसम की भविष्यवाणी की है।

Gujarat Weather Update: गुजरात में एक बार फिर ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गुजरात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य का तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है। इसके अलावा राज्य में ठंडी हवाएं भी रही हैं। राज्य का तापमान 5.6 डिग्री से 19.8 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति और वासी के त्योहारों के अनुकूल मौसम की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग का 14 जनवरी का पूर्वानुमान बताता है कि पूरे गुजरात में 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व से पूर्व की ओर हवाएं चलेंगी।

इन शहरों में चलेंगी ठंडी हवाएं

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि 15 जनवरी के दिन भी हवा की रफ्तार 15 से 20 किमी प्रति घंटा होगी, जो पतंग उड़ाने के लिए उपयुक्त है। वहीं अहमदाबाद की बात करें तो यहां 14 जनवरी को 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है। इसके अलावा वडोदरा में भी 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। साथ ही राजकोट की बात है तो यहां भी 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं सूरत में 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने किया Snake Rescue App लॉन्च, जानिए कैसे करेगा काम

इन शहरों का गिरा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, कल रात राज्य के अहमदाबाद में 13.9, दिसा में 11.6, गांधीनगर में 13.7, विद्यानगर में 16.8, वडोदरा में 14.8, सूरत में 17.1, दमन में 17.2, भुज में 11.4, नालिया में 5.6, कांडला बंदरगाह में 14.2, कांडला हवाई अड्डा में 11.5, अमरेली में 10.4, भावनगर में 15.1, द्वारका में 15.0, ओखा में 19.8, पोरबंदर में 10.1, राजकोट में 10.4, चिराग में 13.2, सुरेंद्रनगर में 12.8, महुवा में 13.3 और केशोद में 10.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---