गुजरात में राज्य सरकार लगातार प्रदेश के विकास को लेकर नई-नई योजनाएं, प्रोजेक्ट्स और प्लान लेकर आती है। इसी में राज्य के अंदर यानी कि अहमदाबाद में शहरी आवास और फर्नीचर बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए करोड़ों रुपये की लागत से 2 बेसमेंट तैयार किए जाएंगे (टोटल 96 करोड़)। इनमें पार्किंग सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा 10 मंजिला इमारत बनाने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। फिलहाल, इसमें अर्बन हाउसिंग के लिए करोड़ों रुपये के टेंडर में कोई जीएसटी शामिल नहीं है। इस मकसद के लिए टेंडर को मंजूरी मिलने के बाद, एडवांस सुविधाओं के साथ शहरी आवास बनाने का काम ढाई साल के भीतर पूरा करना होगा।
टेंडर स्थायी समिति में पेश हुआ
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिल्डरों और डेवलपर्स के लिए आवासीय और व्यावसायिक निर्माण कार्यों के लिए बिल्डिंग प्लान पास करना, बिल्डिंग इस्तेमाल की परमिशन लेना, मैप, एफ फॉर्म, बीपीएसपी आदि समेत एस्टेट-टीडीओ विभाग से जुड़ी सभी तरह के कामों के लिए एक 'सिंगल विंडो सिस्टम' बनाने के नाम पर एएमसी ने साल 2024-25 के बजट में शहरी घरों के निर्माण करने के लिए ऐलान किया है। इसके एक प्रस्ताव स्थायी समिति में पेश किया जाएगा।
किस योजना के तहत होगा काम
इसमें टीपी योजना को अमल करने, कंस्ट्रक्शन परमिशन, जोनिंग सर्टिफिकेट, जमीनों को अलग-अलग मंजूर किए गए। इन सभी ऑफिसों को एक ही जगह पर रखने के साथ ही स्पीड देने के लिए बजट में शहरी सदन बनाने का फैसला लिया गया।
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?
नवरंगपुरा में प्लॉट टीपी-3 एलिसब्रिज (चांगिसपुर), एफपी-441 में निर्माण होगा। जिसमें टीडीपी, टाउन प्लानिंग ऑफिस, स्टोरेज-रिकॉर्ड रूम, ट्रेनिंग सेंटर, जीआईएस सेल, सर्वर रूम, कैफेटेरिया, टैरेस गार्डन, कैंटीन और अधिकारियों के ऑफिस बनाए जाएंगे। जिसमें 2 बेसमेंट में बनेंगे। सर्टिफिकेशन के लिए प्लैटिनम रेटिंग का प्लान बनाया गया है। इसमें सोलर एनर्जी, वाटर कंजर्वेशन, इनडोर एनवायरमेंट क्वालिटी, ग्रीन बिल्डिंग प्रोडक्ट का प्रयोग, वेस्ट वाटर का फिर से इस्तेमाल शामिल होंगे।
टेरेस गार्डन और कैंटीन बनेगी
अर्बन हाउस की 8वीं मंजिल पर एएमसी कमिश्नर और वीआईपी ऑफिस बनाया जाएगा। 9वीं मंजिल पर टेरेस गार्डन और कैंटीन तैयार होंगी। अर्बन हाउस की पहली मंजिल पर सुएज फार्म, दूसरी पर अकाउंट डिपार्टमेंट और तीसरी पर फीस क्लर्क और असिस्टेंट, टीडीओ का ऑफिस होगा। चौथी पर ट्रेनिंग सेंटर और कैफेटेरिया होगा।
ये भी पढ़ें-Gujarat Weather: गुजरात में कब एक्टिव होगा मानसून,17 जिले में भारी बारिश का अलर्ट