TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

गुजरात: 19 मई को पालीताणा से बांद्रा टर्मिनस तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, कब से टिकट बुकिंग शुरू?

यात्रियों की सुविधा और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और पालीताणा स्टेशनों के बीच "समर स्पेशल ट्रेन" चलाएगी। इसके अलावा, आज से सामान्य रूप से ट्रेन नं. 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस पोरबंदर से प्रस्थान करेगी, जो पहले रद्द कर दी गई थी।

gujarat railways
समर वेकेशन में अगर आप भी परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन की वेटिंग टिकट ने परेशान कर दिया है, तो इस समस्या से राहत देने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और गर्मियों में ट्रेनों की मांग को पूरा करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-पालीताना और उधना-गया स्टेशनों के बीच समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और पालीताणा स्टेशनों के बीच "समर स्पेशल ट्रेन" चलाएगी। भावनगर मंडल के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर अतुल कुमार त्रिपाठी के अनुसार, इस ट्रेन का विवरण दिया गया है।

बांद्रा टर्मिनस-पालीताना सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09009 बांद्रा टर्मिनस-पालीताना सुपरफास्ट स्पेशल रविवार, 18 मई, 2025 को शाम 7:25 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:25 बजे पालीताना पहुंचेगी।

पालीताना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट

ट्रेन संख्या 09010 पालीताना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 19 मई, 2025 को सुबह 8:30 बजे पालीताना से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, बोटाद, ढोला, सोनगढ़ और सीहोर (Gujarat) स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी और एसी चेयरकार कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09009/09010 की बुकिंग 16 मई, 2025 (Friday) से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों का टाइम, ठहराव और संरचना के बारे में जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

आज से शुरू पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस

वहीं, पश्चिम रेलवे भावनगर मंडल के पोरबंदर स्टेशन से प्रस्थान करने वाली पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई थी। हालांकि, इस ट्रेन को लेकर अहम अपडेट सामने आए हैं। रेलगाड़ी हमेशा की तरह समय पर चलेगी। भावनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन सं. 17 मई 2025 को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली 1111 रद्द रहेगी। 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस, जो पहले रद्द कर दी गई थी, अब सामान्य रूप से चलेगी। जानकारी के अनुसार, पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण कैंसिल हुई। अब यह जनरल टाइम टेबल के तहत रन करेगी। यात्री अपनी सुविधा के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं। ये भी पढ़ें-  ‘जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, आपने दुश्मन निपटाए…’, भुज एयरबेस पर सैनिकों से बोले राजनाथ सिंह


Topics: