Janata Nagar Society Protest: गुजरात के सूरत के वराछा इलाके में रहने वाले लोगों ने खून से पत्र लिख कर कलेक्टर को आवेदन दिया है। काफी समय से सूरत नगर निगम से कई सालों से अपनी मांगों को लेकर सोसायटी के लोगों ने अर्जियां लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
आपको बता दें, जनता नगर सोसायटी में 95℅ से ज्यादा घर किराए पर हैं। इन घरों का कॉमर्शियल इस्तेमाल होने से सोसायटी में विरोध हो रहा है।
[videopress ZqyPqYge]
इसीलिए स्थानीय लोगों ने लिखित में सूरत म्युनिसिपल कारपोरेशन से इस मामले में अर्जी लगाई है। बता दें, आज तक इन मामलों पर कोई कार्यवाही न होने पर लोगों ने अपने खून से पत्र लिख कर कलेक्टर को आवेदन दिया है। इसके अलावा यह भी चेतावनी दी है कि आने वाले 15 दिनों में कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो आंदोलन भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें-गुजरात के इस शहर में बन रहा है उमिया माताजी का भव्य मंदिर; 300 खंभों पर बनेगा गर्भगृह