TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

गुजरात में ये जगह बनेगी अहमदाबाद की नई पहचान, 2036 ओलंपिक में होगी आकर्षण का केंद्र

गुजरात में जसपुर झील का जल्द कायाकल्प होगा। वस्त्रपुर से तीन गुना बड़ी 1.76 लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली जसपुर झील अब अहमदाबाद की नई पहचान बनेगी। यह 2036 में होने वाले ओलंपिक जैसे वैश्विक खेल आयोजनों में आकर्षण का केंद्र होगा।

Jaspur lake will get a new identity
दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजन ओलंपिक हर चार साल में एक अलग देश में आयोजित किया जाता है। पिछले साल ओलंपिक पेरिस, फ्रांस में आयोजित किए गए थे। अब अगले 2028 ओलंपिक खेल अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित किए जाएंगे, जबकि 2032 ओलंपिक खेल ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में आयोजित किए जाएंगे। इस बार लक्ष्य 2036 ओलंपिक की मेजबानी अहमदाबाद में करने का है। इसी कारण अहमदाबाद शहर को बदलने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कई बड़े खेल परिसरों के निर्माण का काम चल रहा है और जो मौजूद हैं उनका विकास किया जा रहा है।

जसपुर झील को मिलेगी नई पहचान

जसपुर झील को वस्त्रपुर से 3 गुना बड़ा बनाया जाएगा और एक नई पहचान बनाई जाएगी। इसके साथ ही जसपुर झील की कायापलट की तैयारियां जोरों पर हैं। औडा एक स्मारक बनाने की योजना बना रहा है, जो आने वाले सालों तक झील की पहचान को चिह्नित करेगा। जसपुर झील का जल क्षेत्र 62 हजार वर्ग मीटर है, जिसमें बोटिंग समेत अन्य सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा।

सरकार की हरी झंडी का इंतजार

शहरी विकास प्राधिकरण (Urban Development Authority) ने अहमदाबाद की पहचान वस्त्रपुर से तीन गुना अधिक क्षेत्रफल में फैली वैष्णो देवी के निकट जसपुर गांव में स्थित 1.79 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली जसपुर झील को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना बनाई है। एक्सपर्ट ने जसपुर झील को अलग पहचान दिलाने में 50 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान लगाया है। यह परियोजना बहुत बड़ी है और औडा अगले पांच सालों में झील को विकसित करने का प्रयास कर रहा है। झील और गार्डन में वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सरकार की हरी झंडी का इंतजार है।

क्या विशेष सुविधाएं होंगी?

यह झील एक ड्रीम प्रोजेक्ट होगी। इसमें नौकायन सहित वाटर ट्रीटमेंट सुविधाएं भी होंगी। इसके अलावा बच्चों के खेलने का एरिया, साइकिल ट्रैक, खेल मैदान, बड़ा पार्किंग क्षेत्र, गेम जोन, नर्सरी और पौधे, पक्षी देखने का क्षेत्र, पढ़ने का क्षेत्र, बागवानी है। इसके अलावा आकर्षक फूलों और जॉगिंग ट्रैक सहित अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी योजना है। 1. मेन एंट्रेंस, 2. सांस्कृतिक रंगमंच, 3. फव्वारे, 4. साइकिलिंग ट्रैक, 5. फूड कोर्ट और स्टॉल, 6. मंडप, 7. अलग-अलग सवारी, 8. प्राथमिक सुविधाएं, 9. सुख-सुविधाएं, 10. जॉगिंग ट्रेल्स 11. फूलों का बगीचा शामिल हैं। ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन में फूट! कांग्रेस गुजरात में अकेले लड़ेगी उपचुनाव, AAP पर लगाए ये आरोप


Topics:

---विज्ञापन---