High Court Lawyer Beer Drinking Video: गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज के सामने वकील का बीयर पीने और फोन पर बात करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर गुजरात हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया और वकील के खिलाफ अवमानना याचिका दायर कर दी। वकील हाई कोर्ट के ही वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना हैं। उनके खिलाफ अवमानना याचिका दायर करके नोटिस जारी कर दिया गया है। वीडियो 26 जून का है, जस्टिस संदीप भट्ट की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और वकील तन्ना सुनवाई से ऑनलाइन कनेक्ट हुए थे। इस दौरान भास्कर तन्ना फोन पर बात कर रहे थे। वीडियो क्लिप में वे हाथ में बीयर से भरा मग पकड़े और पीते हुए भी दिखाई दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामले पर गुजरात हाई कोर्ट ने क्या कहा?
वकील भास्कर तन्ना का वीडियो देखने के बाद गुजरात हाई कोर्ट ने कहा कि बेहद शर्मनाक हरकत है। वरिष्ठ अधिवक्ता न्यायालय की गरिमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के इस तरह के व्यवहार से जूनियर अधिवक्ताओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसलिए उच्च न्यायालय वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना की वर्चुअल उपस्थिति पर फिलहाल रोक लगाता है। साथ ही उनकी वरिष्ठ अधिवक्ता की उपाधि पर पुनर्विचार करने का आदेश देती है। आदेश की जानकारी मुख्य न्यायाधीश को भी देने का निर्देश दिया गया है। मुख्य न्यायाधीश आदेश के मद्देनजर आवश्यक प्रशासनिक आदेश जारी करेंगे।
यह भी पढ़ें:‘कोरोना वैक्सीन का हार्ट अटैक से कोई संबंध नहीं’, कर्नाटक में छिड़े विवाद के बीच सरकार का बड़ा बयान
पहले भी ऐसे केस देखने को मिल चुके
बता दें कि गुजरात हाई कोर्ट में ऐसा पहला मामला नहीं है, बल्कि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। एक शख्स गुजरात हाई कोर्ट की ऑनलाइन हियरिंग के दौरान टॉयलेट में बैठा था, इसका वीडियो भी सामने आया था। चेक बाउंस होने से जुड़े केस की सुनवाई चल रही और जस्टिस निर्जर एस देसाई सुनवाई कर रहे थे। कोर्ट ने शख्स पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। कोर्ट ने शख्स को एक और सजा सुनाई थी, जिसके तहत उसे 15 दिन तक हाई कोर्ट के बगीचों की सफाई करनी थी। साल 2020 में गुजरात हाई कोर्ट का ही एक वकील ऑनलाइन सुनवाई दौरान सिगरेट पीता दिखा था, जिस पर 10000 रुपये जुर्माना लगाया गया था।