TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में गुजरात की अनूठी पहल, 5 हजार लोगों ने बनाए 2.5 लाख सीडबॉल

World Record Made In Vasad Gujarat: आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा वासद के सरदार पटेल प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में श्री श्री रविशंकर की उपस्थिति में 'सीड द अर्थ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

World Record Made In Vasad Gujarat
World Record Made In Vasad Gujarat: आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा वासद में "सीड द अर्थ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पांच हजार से अधिक लोगों ने एकत्रित होकर मात्र 60 मिनट में 2.5 लाख सीड बॉल तैयार कर हरित भारत के निर्माण में योगदान दिया। राज्यपाल देवव्रत ने कहा, गुरुदेव रविशंकर ने आध्यात्मिक रूप से मानवता के मार्ग को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा की दिशा में कदम उठाया है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना जरूरी है। राज्यपाल ने कहा कि केमिकल फर्टिलाइजर्स और कीटनाशकों के ज्यादा प्रयोग से धरती माता का स्वास्थ्य खराब हो गया है। परिणामस्वरूप धरती माता बंजर हो गई है। इतना ही नहीं, प्रकृति को भी दोहा जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक कृषि केवल कृषि नहीं है बल्कि इससे पर्यावरण की रक्षा होगी, जल की रक्षा होगी, गौ माता की रक्षा होगी, किसानों की आय बढ़ेगी और मानव जाति को विष रहित कृषि उत्पाद उपलब्ध होंगे। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में भोजन का बहुत महत्व है, अच्छे भोजन का दान करने के लिए अच्छे बीज भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। आज हमारा देश आजाद है, लेकिन बीज के क्षेत्र में हम आज भी गुलाम हैं। इस गुलामी से बाहर निकलने के लिए हमें बीज संरक्षण का कार्य करना होगा। सीडबॉल बनाने के विश्व रिकॉर्ड के लिए सभी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी बीजों को बचाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। आज दुनिया में बमों से लोग मर रहे हैं, लेकिन आज जो बीज बम बना है, वह लोगों को बचाने का बम है, हमें इसे गिराना है, उन्होंने कहा कि इसी बीज बम से दुनिया का भला होगा। ये भी पढ़ें-  गुजरात में आज नए साल का जश्न, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने पंचदेव मंदिर में पूजा कर श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं


Topics:

---विज्ञापन---