TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

गुजरात सरकार की इस योजना से जरूरतमंद छात्रों को मिलेगी पढ़ाई करने में मदद, जानें क्या है स्कीम

Chief Minister Youth Self-Reliance Scheme: राज्य के युवाओं को उच्च शिक्षा में वित्तीय सहायता देने वाली मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के तहत लाखों छात्रों को रुपये दिए गए हैं।

Chief Minister Youth Self-Reliance Scheme
Chief Minister Youth Self-Reliance Scheme: जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे,तो उन्होंने राज्य में एजुकेशन लेवल को धीरे-धीरे बढ़ाने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई नई पहल शुरू कीं। इस पहल को गुजरात के सौम्य और दृढ़ मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं। हाई एंड टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर ऋषिकेश पटेल और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया के नेतृत्व में उच्च शिक्षा को गति मिली है। परिणामस्वरूप प्रदेश का युवा आत्मनिर्भर बन गया है। वहीं, माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए राज्य सरकार की शिक्षा प्रणाली पर भरोसा कर रहे हैं। 'शिक्षित गुजरात' से 'विकसित गुजरात' और 'विकसित गुजरात' से 'विकसित भारत' के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री का मंत्रिमंडल कई योजनाएं अमल कर आकाश-पाताल एक कर रहा है। ऐसी ही एक मुख्यमंत्री युवा आत्मनिर्भर योजना (MYSY)है। इस योजना के तहत राज्य के उच्च शिक्षा में पढ़ रहे मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को 2000 रुपये की शुभ राशि के साथ वित्तीय सहायता मिलेगी। 10 हजार से रु. लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए 2.2 लाख तक की सहायता मिल जाती है। इस योजना में एग्रीकल्चर, आयुर्वेद, हाई एजुकेशन, मेडिकल एजुकेशन, नर्सिंग, टेक्निकल डिग्री, डिप्लोमा के साथ-साथ वेटरनरी स्ट्रीम में अध्ययन करने वाले छात्र शामिल हैं। इस योजना के तहत कुल 2,39,740 छात्रों को रुपये दिए गए हैं। 1,185 करोड़ से अधिक का वितरण किया जा चुका है। जिसके तहत साल 2021-22 में 62,666 छात्रों को रु. साल 2022-23 में 244.72 करोड़, 63,569 छात्रों को 331.94 करोड़ और साल 2023-24 में 73,239 छात्रों को रु. 409.81 करोड़ की सहायता प्रदान की गई है। जबकि चालू साल में 40,266 छात्रों को रु. 199.28 करोड़ रुपये की सहायता बांटी गई है। चालू वर्ष के दूसरे चरण में अधिक छात्रों को सहायता का भुगतान किया जाएगा।

एमवाईएसवाई योजना से मिली मदद

इस योजना से मेरे पिता कृषि कार्य में लगे हुए हैं और मां एक गृहिणी हैं। खराब आर्थिक स्थिति के कारण हमारे लिए एमबीबीएस की फीस भरना मुश्किल था, लेकिन एमवाईएसवाई योजना की मदद से आज सीयू मैं शाह मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहा हूं। जिसके लिए मैं सदैव राज्य सरकार का आभारी रहूंगा। इस प्रकार, राज्य का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इस मंत्र के साथ मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार शाला प्रवेश उत्सव, कन्या शिक्षा और बंदूक उत्सव जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। ये भी पढ़ें-  गुजरात पुलिस ने पकड़ा ‘सीरियल किलर’, 25 दिन में की थी 5 हत्याएं


Topics:

---विज्ञापन---