Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Ahmedabad Plane Crash में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन, सांसद का दावा

Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया। राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने इसका दावा किया है। वे अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे।

प्लेन क्रैश में विजय रूपाणी की मौत।
Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा प्लेन हादसा हो गया। इस विमान क्रैश में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया। राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। एअर इंडिया की फ्लाइट में पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे। राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुए दुखद एअर इंडिया विमान हादसे में निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं उन्हें पिछले कई सालों से व्यक्तिगत रूप से जानता था और वे बहुत अच्छे इंसान थे। उनके असामयिक निधन पर मेरे पास शब्द नहीं हैं। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। भगवान द्वारकाधीश उन्हें शांति प्रदान करें। ओम शांति। यह भी पढे़ं : Ahmedabad Plane Crash : सुमित सभरवाल-क्लाइव कुंदर कौन? जो उड़ा रहे थे एअर इंडिया की फ्लाइट

पत्नी को लाने के लिए लंदन जा रहे थे विजय रूपाणी

पूर्व सीएम विजय रूपाणी का एयर टिकट भी सामने आया है। यात्रियों की लिस्ट में उनका नाम 12वें नंबर पर है। बताया जा रहा है कि विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी के लंदन में होने की बात सामने आई है और वे उन्हें वापस लाने के लिए लंदन जा रहे थे।

अहमदाबाद में विमान हादसा

आपको बता दें कि एयर इंडिया का विमान AI171 अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। टेकऑफ होने के कुछ मिनट में ही फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघानि नगर में हुई, जहां जमीन में गिरते ही विमान में आग लग गई। यह भी पढे़ं : अहमदाबाद प्लेन क्रैश का पहला वीडियो आया सामने, आसमान में उठा धुएं का गुबार

कांग्रेस गुजरात अध्यक्ष ने किया पोस्ट

कांग्रेस गुजरात अध्यक्ष और सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विजयभाई रूपानी, जिनके साथ गुजरात विधानसभा में एक साथी सदस्य के रूप में कम किया था, उनकी आज की हादसे वाले हवाई जहाज में आखरी तस्वीर। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में आज एक दुखद घटना घटी। जब लंदन जा रहा एक विमान एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कांग्रेस पार्टी की ओर से मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रशासन के साथ खड़े सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं और सभी से आग्रह करता हूं कि वे राहत प्रयासों में सहयोग करना जारी रखें। अगर आवश्यक हो तो रक्तदान करें और हर संभव तरीके से सहायता करें।


Topics:

---विज्ञापन---