Gujarat Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी गुजरात चुनाव को लेकर सौराष्ट्र क्षेत्र में आज जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर शनिवार को पहुंचे थे।
शनिवार शाम को पीएम मोदी ने वलसाड में एक जनसभा को संबोधित किया था। पीएम मोदी आज सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाड में रैलियों को संबोधित करेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सौराष्ट्र की इन सीटों पर एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। पार्टी ने राज्य के चुनाव जीते लेकिन कांग्रेस के इस गढ़ को नहीं तोड़ पाई।
तीसरे दिन और आखिरी दिन सोमवार को पीएम मोदी सुरेंद्रनगर, भरूच और नवसारी में तीन रैलियां करेंगे। जहां भरूच कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता अहमद पटेल का निर्वाचन क्षेत्र था, वहीं नवसारी से ताल्लुक रखने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल देश भर में शीर्ष अंतर से अपनी लोकसभा सीट जीत रहे हैं।