TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

गुजरात के इस बिजी रेलवे स्टेशन की बदलने वाली है काया; यात्रियों मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सभी सुविधाएं

Gujarat Busy Railway Station Going to Change Look: कालूपुर रेलवे स्टेशन पर रेनोवेशन के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी।

Gujarat Busy Railway Station Going to Change Look: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार नए-नए आयाम तलाश रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश के सौंदर्यीकरण पर भी खास ध्यान दे रही है। इसी मिशन के तहत अहमदाबाद शहर के कालूपुर रेलवे स्टेशन का रेनोवेशन किया जा रहा है। रेनोवेशन के बाद कालूपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी सारी अधुनिक सुविधाएं मिलेगी। कहा जा रहा है कि कालूपुर रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी। हाल ही में इसको लेकर एक खास बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कांग्रेस के पार्षद और नेता भी मौजूद रहे।

एडवांस तरीके से रेनोवेट होगा रेवले स्टेशन

बैठक में लोगों को असुविधा न हो इसके लिए रेवले स्टेशन को एडवांस तरीके से रेनोवेट किया जा रहा है। वर्तमान में रेलवे स्टेशन का संचालन किस स्तर पर पहुंच गया है? इसके बारे में जानने के लिए सांसद, विधायक और स्थानीय पार्षद द्वारा निरीक्षण भी किया गया था। इसको लेकर बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस के पार्षद और नेता भी शामिल हुए। इस बैठक में रेलवे स्टेशन को किस तरह का बनना है, इसके कंपनी के अधिकारियों के साथ-साथ रेलवे के अधिकारियों के विजन की समीक्षा की गई। इस बैठक के दौरान विधायक दिनेश कुशवाह ने सुझाव दिया कि वर्तमान में जो 4 लेन सड़क का निर्णय लिया गया है। इसे 6 लेन बनाने की योजना बनाई जानी चाहिए। इस रूट को चार लेन से छह लेन में बदलने में आने वाली बाधाओं पर भी चर्चा होगी। इस प्रस्ताव को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। यह भी पढ़ें: RCS-UDAN योजना में गुजरात का शानदार प्रदर्शन, 7.93 लाख लोगों ने की हवाई यात्रा

मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सभी सुविधाएं

बता दें कि कालूपुर रेलवे स्टेशन पर पार्सल भेजने के लिए अलग से बिल्डिंग तैयार की जाएगी। जिसकी एंट्री भी अलग से रखी जाएगी। सभी मौजूदा प्लेटफार्मों में लिफ्ट सिस्टम है। अब इसकी जगह पर 8 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर बनाए जाएंगे। कालूपुर रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही बुलेट ट्रेन, मेट्रो, बीआरटीएस, एएमटीएस समेत सभी वाहन परिवहन प्रणालियां भी एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। कालूपुर, सरसपुर, दरियापुर जैसे इलाकों से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए अगले 15 साल की योजना बनाई जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---