TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

गुजरात में बड़ा हादसा, जामनगर–राजकोट हाईवे पर ट्रक से टकराकर पलटी बस

गुजरात में बड़ा हादसा हो गया। जामनगर–राजकोट हाईवे पर ट्रक और बस में भीषण भिड़ंत हो गई। ट्रक से टकराने के बाद बस सड़क से उतरकर खाई में चली गई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

गुजरात में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जामनगर-राजकोट हाईवे पर ध्रोल गांव के पास एक ट्रक और यात्रियों से भरी बस में भिडंत हो गई। संतुलन खोने की वजह खोते हुए पूरी तरह सड़क से नीचे उतर गयी और पलट गई। दोनों बड़े वाहनों की इस टक्कर में बस में सवार कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए ध्रोल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका गहन उपचार चल रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुंरत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। यात्रियों के लिए दूसरी बस का इंतजार किया गया। साथ ही क्रेन मंगवाकर रास्ता साफ कराया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जोधपुर में फिर भयानक हादसा, गुजरात से आए श्रद्धालुओं से भरे टैंपो की ट्रेलर से भिड़ंत, 5 की मौत

---विज्ञापन---

इसके अलावा गुजरात के अरवली जिले में बीते मंगलवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। अहमदाबाद जा रही एक एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। भयावह अग्निकांड में महज एक दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई। इसके अलावा डॉक्टर और एक नर्स समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

यह भयावह हादसा मोडासा-धन्सूरा रोड पर रात करीब 1 बजे हुआ। गुजरात के महिसागर जिले के जीग्नेश मोची अपने एक दिन के बीमार नवजात को इलाज के लिए अहमदाबाद ले जा रहे थे। एंबुलेंस में बच्चे के साथ पिता जीग्नेश, डॉक्टर शांतिलाल रेंटिया, नर्स भूरीबेन मानत और दो रिश्तेदार गौरांग मोची व गीताबेन मोची थे। ड्राइवर अंकित ठाकोर गाड़ी को चला रहा था।

यह भी पढ़ें: ट्रेन में सेना के जवान की हत्या, कोच अटेंडेंट ने मारा चाकू, राजस्थान के बीकानेर की घटना


Topics:

---विज्ञापन---