गुजरात सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार नए-नए डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इस दौरान राज्य सरकार प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी पर खास ध्यान दे रही है। इसी के तहत राज्य में जल्द ही अहमदाबाद-वीरमगाम-मालिया 6 लेन रोड प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 800 करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इसके साथ ही राज्य भर की खास सड़कों के विकास के लिए 247.35 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
6 लेन रोड को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में गुजरात राज्य सड़क विकास निगम (GSRDC) की समीक्षा बैठक में कई रोड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इसमें अहमदाबाद-वीरमगाम-मालिया रोड के शांतिपुरा से खोरज सेक्शन को 6 लेन बनाने की मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट के निर्माण की अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्य की कई और महत्वपूर्ण सड़कों के विकास के लिए 247.35 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
इसके अलावा GSRDC की बैठक में कई और जरूरी कामों को मंजूरी मिली। इसमें वटमान-पिपली रोड पर श्री भेटडिया दादा मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर एक नया वाहन अंडरपास (13.61 करोड़ रुपये की लागत) और पिपली गांव के सामने अंडरपास (15 करोड़ रुपये की लागत) शामिल है।
4 नए अंडरपास को मंजूरी
इसके साथ ही भुज-भचाऊ रोड पर नए 4 वाहन अंडरपास को मंजूरी मिली है। इसमें बीकेटी फैक्ट्री के सामने 27 करोड़ की लागत से बनने वाला एक अंडरपास, धनेटी गांव के पास 17.50 करोड़ की लागत से बनने वाला एक अंडरपास, भदरोई गांव के सामने 14.25 करोड़ की लागत से बनने वाला अंडरपास और दुधई गांव के पास 17 करोड़ की लागत से बनने वाला अंडरपास शामिल हैं। इन सभी अंडरपास के निर्माण में कुल 76 करोड़ रुपये की लागत लगेगी।
यह भी पढ़ें: क्या आप भी बनना चाहते हैं बुलेट ट्रेन के लोको पायलट? NHSRCL ने निकाली इन पदों पर भर्ती
इन सभी रोड प्रोजेक्ट के पूरा होने पर लंबी दूरी का सफर आसान और कम हो जाएगा। जिससे लोगों के समय और पैसों की काफी बचत होगी। इसके अलावा सड़कों पर होने वाले हादसों में कमी आने की उम्मीद है।