Gujarat: भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और एटीएस ने मिलकर गुजरात के अरब सागर में एक ईरानी नाव से 425 करोड़ रुपए मूल्य की 61 किलो ड्रग्स बरामद की है। इस दौरा 5 आरोपियों को भी पकड़ा है। आरोपियों में नाव का पायलट भी शामिल है। दोनों टीमों के संयुक्त ऑपरेशन में हुई ये कार्रवाई काफी अहम मानी जा रही है।
ओखा बंदरगाह के पास हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, आतंकवादी रोधी दस्ते यानी एटीएस को सोमवार को सूचना मिली कि ओखा बंदरगाह पर ड्रग्स की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। इस इनपुट पर टीम अलर्ट हो गई। इसके बाद भारतीय तट रक्षक के साथ मिलकर ओखा बंदरगाह से 100 समुद्री मील दूरी पर एक ईरानी नाव को मछली पकड़ते हुए देखा पकड़ा गया। नाव से 61 किलो ड्रग्स बरामद की गई।
पांचों आरोपियों से हो रही पूछताछ
नाव में मिले चालक समेत 5 ईरानियों को ओखा बंदरगाह लाया गया है। ड्रग्स के सैंपल लैब भेजे गए हैं। अब तटरक्षक बल की एक टीम उस नाव का पता लगा रही है, जिसे ये खेप सप्लाई की जानी थी। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अब तक दोनों बलों ने पकड़ी 407 किलो ड्रग्स
इससे पहले तटरक्षक बल ने एटीएस के साथ मिलकर 8 अक्टूबर 2022 को अरब सागर में एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा था। जिसमें 360 करोड़ रुपए की ड्रग्स मिली थी। वहीं, भारतीय तट रक्षक बल के साथ मिलकर एटीएस ने अब तक कुल आठ विदेशी जहाजों को पकड़ा है। साथ ही 2355 करोड़ रुपए के मूल्य की 407 किलो नशीले पदार्थ को जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ेें:हिमाचल प्रदेश में यूपी-बिहार के 9 मजदूरों को इनोवा ने रौंदा, पांच की मौत