TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

कौन हैं 2015 बैच के IAS राजेंद्र कुमार पटेल? जो 1500 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले में गिरफ्तार

who is IAS rajendra kumar patel: गुजरात के गांधीनगर में 1500 करोड़ के जमीन घोटाले में सुरेंद्रनगर के पूर्व कलेक्टर राजेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया है. राजेंद्र पटेल 2015 बैच के IAS अफसर हैं जो मूलरूप से अहमदाबाद जिले के रहने वाले हैं. छापेमारी में ईडी ने कई अहम दस्तावेज और फाइलें जब्त की हैं.

who is IAS rajendra kumar patel: गुजरात में गुरुवार रात ईडी की तीन टीमों ने सुरेंद्रनगर के पूर्व कलेक्टर राजेंद्र पटेल के गांधीनगर स्थित निवास पर छापा मारा, जहां लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई. साथ ही कलेक्टर कार्यालय से जुड़े कई अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है. छापेमारी में ईडी ने कई अहम दस्तावेज और फाइलें जब्त की हैं. मामला, 1500 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले से जुड़ा है. इस मामले में इससे पहले राजस्व अधिकारी चंद्रसिंह मोरी को भी ईडी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है, जिन्हें अब साबरमती जेल भेजने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी करने वालों का डरावना सच, म्यांमार में फंसे 20 लोगों ने वीडियो बना मांगी मदद

---विज्ञापन---

कौन हैं 2015 बैच के IAS राजेंद्र कुमार पटेल?

गुजरात के अहमदाबाद जिले के रहने वाले राजेंद्र कुमार पटेल 2015 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं. राजेंद्र कुमार पटेल की सरकार ने फरवरी 2025 में ही सुरेंद्रनगर के कलेक्टर पद पर नियुक्ति दी थी. सिविल परीक्षा पास करने से पहले राजेंद्र कुमार पटेल बीडीएस रहे हैं और पब्लिक पॉलिसी में एमए पास हैं. ईडी को जांच के दौरान पता चला कि 2015 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. राजेंद्र पटेल के पास उनकी ज्ञात आय से कहीं ज़्यादा, पांच करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्तियां हैं. 

---विज्ञापन---

डॉ. राजेंद्र पटेल को कलेक्टर पद से हटाया

24 दिसंबर को ईडी की छापेमारी के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. सरकार ने तत्काल प्रभाव से डॉ. राजेंद्र पटेल को कलेक्टर पद से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग में तैनात किया, जबकि डीडीओ केएस. याज्ञिक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. ईडी की टीम ने 20 व 21 दिसंबर को सुरेंद्रनगर जिले में छापेमारी की थी. इसमें सुरेंद्रनगर के कलेक्टर राजेंद्र पटेल के अलावा उनके पीए जयराजसिंह झाला, डिप्टी तहसीलदार चंद्रसिंह मोरी और क्लर्क मयूरसिंह गोहिल के घर पर छापा मारा था. गुजरात एसीबी के संयुक्त निदेशक मकरंद चौहान ने बताया कि एसीबी इन चारों ही आरोपियों की चल और अचल संपत्ति की जांच करेगी. फिलहाल ईडी ने आधिकारिक रूप से केस से जुड़ी सभी जानकारियां सार्वजनिक नहीं की हैं,

यह भी पढ़ें: गुजरात में ED का बड़ा एक्शन, कलेक्टर के खिलाफ छापों में 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---