Cyclone Biparjoy: गुजरात में एक तरफ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवाती तूफान की सबसे ज्यादा जद में आने वाले कच्छ जिले में बुधवार को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद लोगों में खौफ का माहौल है। हालांकि इलाके में एनडीआरएफ समेत सैकड़ों सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। बताया गया है कि गुरुवार यानी कल कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय का संभावित लैंडफॉल होगा।
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। इससे किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च, गांधीनगर के अनुसार भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ से 5 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था। ये भूकंप बुधवार शाम 5:05 बजे आया था।
कल गुजरात में होगा बिपरजॉय का लैंडफॉल, रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पिछले कई दिनों से इस चक्रवाती तूफान की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बेहद गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है। इसके मद्देनजर गुजरात के सौराष्ट्र, द्वारका और कच्छ में समुद्री तटों पर रेड अलर्ट जारी किया है। इस चक्रवाती तूफान से बड़े पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है। राज्य के कई हिस्सों में बारी भी शुरू हो गई है।
50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात के आठ जिलों में समुद्र के पास रहने वाले लगभग 50,000 लोगों को निकाला गया है। सभी को अन्य जिलों के सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बुधवार को भी बड़ी संख्या में लोगों को टीमों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुए एनडीआरएफ की 18 टीमों को राहत और बचाव कार्यों के लिए गुजरात में तैनात किया गया है। इसमें चार टीमें कच्छ, तीन-तीन राजकोट और द्वारका, दो जामनगर, एक-एक पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, मोरबी, वलसाड और गांधीनगर में अलर्ट किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि उन्होंने तीनों सेना प्रमुखों से बात की है। चक्रवात के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल चक्रवात के कारण पैदा होने वाली किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
भारतीय नौसेना की ओर से कहा गया है कि एचएडीआर ब्रिक्स लगे भारतीय नौसेना के चार जहाज शॉर्ट नोटिस पर स्टैंडबाय पर हैं। पोरबंदर और ओखा में पांच-पांच राहत दल और वलसुरा में 15 राहत दल नागरिक अधिकारियों को सहायता देने के लिए तैयार हैं।
इसके अलावा गोवा में आईएनएस हंसा और मुंबई में आईएनएस शिकरा को तैनात किया गया है। इसके अलावा P8i और डोर्नियर विमान पूर्व-हंसा, गोवा में हवाई मुआयना करने और राहत सामग्री व राहत कर्मियों को लाने-ले जाना के लिए अलर्ट मोड पर रखा है।
तेज हवाओं का कहर, रस्सियां बांध कर निकल रहे लोग
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गुजरात के जामनगर में तेज हवाओं ने अपना कहर परवाना शुरू कर दिया है। यहां के रसूलनगर गांव के निवासियों ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के दौरान चलने वाली तेज हवाओं और भारी बारिश का सामना करने के एक विकल्प की खोज की है। लोगों ने गलियों में रस्सियां बांध दी हैं। रास्ते से गुजरने वाले लोग इन्हें पकड़-पकड़ कर अपने घरों में जा रहे हैं।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-