Domestic Airport To Be Built In Dahod: दाहोद जिले में घरेलू हवाई अड्डा बनाने के लिए सिस्टम तैयार किया गया है। जमीन अधिग्रहण के बाद अब सर्वे का काम किया गया है, जिसमें झालोद के आसपास के 4 गांवों का सर्वे किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के 3 अधिकारियों के मार्गदर्शन में एयरपोर्ट का नक्शा तैयार किया गया है, जिसमें एयरपोर्ट ग्राउंड और रनवे समेत अन्य जानकारियां भी दर्शाई गई हैं।