TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs PAK: ‘जय श्री राम भारत में नहीं गूंजेगा तो कहां गूंजेगा’, धीरेंद्र शास्त्री ने भारत-पाकिस्तान मैच पर दिया बयान

Dhirendra Shastri on IND vs PAK Match: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- भारत पाकिस्तान मैच के दौरान 'जय श्री राम' के नारों की गूंज भारत में नहीं होगी तो कहां होगी।

Dhirendra Shastri Jai Shri Ram Slogans in Ahmedabad Stadium India-Pakistan match
Dhirendra Shastri on IND vs PAK Match: ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, अहमदाबाद: भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मुकाबला भले ही भारत ने जीत लिया हो, लेकिन अब तक उसकी चर्चा कम नहीं हुई है। पाकिस्तान ने आईसीसी को शिकायत लिखी है। जिसमें उसने कथित तौर पर अहमदाबाद में खिलाड़ियों के साथ हुए बुरे बर्ताव की शिकायत की है। इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे। वह तीन दिवसीय कथा वाचन के लिए अहमदाबाद में रहेंगे। मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच पर बड़ा बयान दिया।

अतिथि देवो भव: अपनी जगह

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में जय श्री राम के नारे गूंजे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- भारत पाकिस्तान मैच के दौरान 'जय श्री राम' के नारों की गूंज भारत में नहीं होगी तो कहां होगी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- अतिथि देवो भव: अपनी जगह है, लेकिन हमारा देश है तो राम नाम गूंजना ही चाहिए।

सनातन को लेकर कोई विवाद न खड़ा करे

उन्होंने आगे कहा- किसी को नीचा दिखाने का काम नहीं होना चहिए। मैं स्वामीनारायण संप्रदाय से निवेदन करूंगा कि सनातन को लेकर कोई विवाद न खड़ा करे। इसी के साथ धीरेंद्र शास्त्री ने राम मंदिर निर्माण पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा- राम मंदिर निर्माण होने पर मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा। राममंदिर सनातनियों की सबसे बड़ी जीत है, अब काशी और मथुरा के मामले का भी निपटारा होगा। ये भी पढ़ें: Watch Video: नवरात्रि पर लोगों ने साइकिल पर खेला अनोखा गरबा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बहुत हो गया भाई चारा, अब बहन चारा भी होना चाहिए

धीरेंद्र शास्त्री ने गरबा के कार्यक्रम को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा- ''गरबा के कार्यक्रम में गंगाजल रखना चाहिए। बहुत हो गया भाई चारा, अब बहन चारा भी होना चाहिए।'' यूनिफॉर्म सिविल कोड पर वे बोले कि यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द अमल में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को एकता की जरूरत है सभी जात-पात तोड़कर हिंदुओं को इकट्ठा होना होगा वही सनातन की जीत है। विदेशियों को पता है कि सनातन की ताकत क्या है इसलिए वे सनातन धर्म में आ रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---