Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरात में मानहानि का केस दर्ज किया गया है। यह केस अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में दर्ज हुआ है। केस दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता का आरोप है कि तेजस्वी यादव ने गुजरातियों को धूर्त और ठग कहा, इससे गुजराती अस्मिता को ठेस पहुंची है। अब इस प्रकरण की सुनवाई एक मई को होगी।
शिकायतकर्ता का नाम हरेश मेहता है। वह व्यापारी हैं। मेहता ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान टीवी न्यूज पर देखा था। जिसमें उन्होंने गुजराती अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाली बातें कही। तेजस्वी यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, एक मई को सुनवाई के बाद कोर्ट तेजस्वी यादव को समन जारी करने का आदेश दे सकती है।
और पढ़िए – ‘बिहार में लंगड़ी सरकार…,’ प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष, विपक्षी एकता मुहिम पर बोले- ‘चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा हाल’मेहुल चोकसी पर तेजस्वी यादव ने दिया था बयान
बात बीते महीने मार्च की है। पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी पर से रेड क्रॉस नोटिस हटने के मामले पर तेजस्वी यादव अपनी बात रख रहे थे। तेजस्वी यादव ने कहा, 'दो ठग हैं ना। आज देश के हालात देखे जाएं तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं। और उनके ठग को माफ किया जाएगा। एलआईसी का पैसा, बैंक का पैसा दे दो और फिर वो लोग लेकर भाग जाएं तो जिम्मेदार कौन होगा? या ये भाजपाई ही भाग जाएं तो क्या होगा? कितने लोग हैं ऐसे। इनके दोस्त, इनके यार, जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं, लेकिन इनका तोता (सीबीआई-ईडी) पिंजरे से नहीं निकलता।'
और पढ़िए – Modi Surname Defamation Case: राहुल गांधी ने सूरत सेशंस कोर्ट के फैसले के खिलाफ खटखटाया गुजरात HC का दरवाजा
बीजेपी ने कहा था- तेजस्वी ने गुजरातियों को ठग बताया
तेजस्वी के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें घेरा था। बिहार में बीजेपी के प्रदेश सोशल मीडिया प्रबंधन विभाग के प्रमुख रंजन कुमार गौतम ने ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी यादव ने पूरे गुजरातियों को ठग बताया है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें