Surat News: देश के कई राज्यों में विशेष गहन पुनर्रीक्षण(SIR) चल रही है. सोमवार को सूरत में एक बीएलओ की अपने घर के बाथरूम से शव मिलने से हड़कंप मच गया. गुजरात में बीएलओ का काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के मौत की खबरे लगातार सामने आ रही है. ऐसे में सोमवार को सूरत नगर निगम में कार्यरत एक महिला बीएलओ की अचानक मौत हो गई. जिससे परिवार में मातम छा गया है. वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और जांच करने में जुट गई है.
बीएलओ के रूप पे कार्य कर रही डिंकल थी सिंगोड़ीवाला
जानकारी के अनुसार सूरत नगर निगम में कार्यरत ओर बीएलओ के रूप पे कार्य कर रही डिंकल सिंगोड़ीवाला अपने घर के बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिली. परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया. डिंकल सिंगोड़ीवाला को SIR के काम के तहत बीएलओ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उनकी मौत कैसे हुई है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- इंदौर या अहमदाबाद, असल में कौन बना सबसे स्वच्छ शहर? जानिए क्यों बनी अलग ‘स्वच्छता सुपर लीग’
---विज्ञापन---
बाथरूम में मिली थी बेहोश
सूरत की डिप्टी कलेक्टर नेहा सवाना ने बताया कि डिंकल सिंगोड़ीवाला बहुत अच्छी बीएलओ थी. अब तक उन्होंने अपने इलाके में 45% कार्य कर चुकी थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह बाथरूम में गई थी. बाथरूम में हवा जाने का कोई प्रबंध नहीं किया गया था. वहां गैस गीजर से निकलने वाली जेरी गेस की वजह से उनकी मौत हुई है. ऐसा अभी लग रहा है. उनको काम का कोई टेंशन नहीं थी. क्योंकि उनके जोन में सबसे बढ़िया काम हुआ था. 45% जितना कार्य वह पूरा कर चुकी थी. अगर किसी बीएलओ को कोई दिक्कत भी है तो वह हमसे संपर्क करते है. हम उनका समाधान फौरन कर देते है.
इससे पहले भी हो चुकी है बीएलओ की मौत
इससे पहले गुजरात के वडोदरा में एक स्कूल में शनिवार को ड्यूटी के दौरान एक महिला बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) सहायक महिला की मौत हो गई. वडोदरा की बीएलओ सहायक उषा सोलंकी शनिवार को कड़क बाजार स्थित प्रताप स्कूल में ड्यूटी के दौरान अचानक गिर पड़ीं थी. इसके अलावा वडोदरा जिले के पादरा, दाहोद और अहमदाबाद में एक-एक बीएलओ की तबीयत बिगड़ गई. इन तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गजरात में अब तक चार दिनों में शिक्षक के रूप में कार्यरत चार बीएलओ की मौत हो गई. इनमें तीन की हाट अटैक से वहीं एक ने आत्महत्या कर ली. इसके अलावा मलिहाबाद में बीएलओ विजय कुमार वर्मा की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. जिसके बाद परिवार ने एसआईआर कार्य के अत्यधिक दबाव को कारण बताया था.
यह भी पढ़ें- एक नहर बन सकती है इस अरबपति की बर्बादी की वजह, Li Ka-Shing से क्यों नाराज है चीन?