Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पिता से मिली हिम्मत, मां-पत्नी भी जुड़ीं; जामनगर से 170 किमी पदयात्रा कर पहुंचे अनंत अंबानी ने श्रीद्वारकाधीश मंदिर में किए दर्शन

जामनगर से 170 पदयात्रा कर पहुंचे अनंत अंबानी ने रामनवमी के अवसर पर श्रीद्वारकाधीश मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि पिता ने उन्हें हिम्मत दी। उनके साथ मां-पत्नी भी जुड़ीं। 

देश में धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है। रामनवमी के अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने जामनगर से श्रीद्वारकाधीश मंदिर तक पदयात्रा की। उनकी पदयात्रा 29 मार्च को शुरू हुई थी और वे 170 किलोमीटर की आध्यात्मिक पदयात्रा पूरी करके रविवार तड़के श्रीद्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। आखिरी दिन अनंत अंबानी की पदयात्रा से उनके परिवार से उनकी मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका मर्चेंट जुड़ीं और सभी ने सुबह-सुबह श्रीद्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। अनंत अंबानी ने अपनी पदयात्रा के समापन पर बोलते हुए भगवान द्वारकाधीश के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देखिए, यह मेरी अपनी आध्यात्मिक यात्रा है। मैंने इसे भगवान का नाम लेकर शुरू किया था और उनका नाम लेकर ही इसे समाप्त करूंगा। मैं भगवान द्वारकाधीश को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन लोगों का आभारी हूं, जो मेरी आध्यात्मिक यात्रा में मेरे साथ शामिल हुए। मेरे साथ मेरी पत्नी और मां भी हैं। यह भी पढ़ें : Anant-Radhika का हनीमून भी महंगा, शादी में करोड़ों खर्च के बाद इस रिजॉर्ट में बिता रहे क्वालिटी टाइम

पिता मुकेश अंबानी ने दी हिम्मत : अनंत अंबानी

अनंत अंबानी ने उस समय को भी याद किया जब उन्होंने अपने पिता मुकेश अंबानी को आध्यात्मिक यात्रा पर जाने के अपने फैसले के बारे में बताया था। उन्होंने जामनगर से द्वारका तक पदयात्रा करने के लिए प्रेरित करने के लिए अपने पिता का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब मैंने अपने पिता (मुकेश अंबानी) से कहा कि मैं यह पदयात्रा करना चाहता हूं तो उन्होंने मुझे बहुत हिम्मत दी। [poll id="84"]

पदयात्रा में कुछ लोग एकजुटता के साथ उनके साथ भी चले

पदयात्रा के दौरान अनंत अंबानी को श्रद्धा और सद्भावना का भाव देखने को मिला। कुछ लोग एकजुटता के साथ उनके साथ चले तो कुछ ने उन्हें भगवान द्वारकाधीश की तस्वीरें दीं और कुछ अन्य लोग अपने घोड़ों के साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए आए। इस आध्यात्मिक पदयात्रा पर अनंत अंबानी द्वारका के रास्ते में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और देवी स्तोत्र का जाप कर रहे थे। यह भी पढ़ें : अनंत अंबानी के वंतारा में तीन हाथियों को मिलेगा नया जीवन! कार्गो एयरक्राफ्ट से पहुंचेंगे जामनगर


Topics:

---विज्ञापन---