Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

अहमदाबाद में अगले 3 महीने तक बंद रहेगी ये सड़क, देखें वैकल्पिक रूट्स

केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय द्वारा कालूपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन और उसके बाहर भी काफी काम चल रहा है। इसके अलावा कौन-कौन से रास्ते प्रयोग कर सकते हैं, आइए जानें।

road construction near kalupur station
गुजरात के अहमदाबाद शहर में कालूपुर रेलवे स्टेशन को ध्वस्त करने और उस स्थान पर एक नया आधुनिक रेलवे स्टेशन तथा एक निकटवर्ती पुल बनाने का कार्य चल रहा है। हर दिन बड़ी तादाद में यात्री इससे होकर आवाजाही करते हैं। अगले 3 महीनों तक कालूपुर स्टेशन तक आना-जाना कम होने वाला है। इस काम के तहत रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर पिलर नं. का निर्माण किया गया। पी 24 से पी 27 के बीच एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग और अन्य कार्य क्रेन और अन्य मशीनों से किए जाएंगे। यह काम 01/05/2025 से 31/08/2025 तक 3 महीने के लिए 24.00 घंटे की अवधि के लिए किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर पिलर संख्या 1, वाहनों के आने-जाने के लिए प्रतिबंधित सड़क पी 24 से पी 27 के बीच लगभग 40 मीटर सड़क बंद रहेगी।

वैकल्पिक मार्ग कौन-कौन से हैं?

सालंगपुर सर्किल से आने वाला यातायात रेवड़ी बाजार होते हुए सीधे बीबीसी जाएगा। बाजार से गुजरने के बाद रीड होटल से मोड़ लेकर कालूपुर इंगेट और कालूपुर सर्किल की ओर जा सकते हैं। इसके अलावा, कालूपुर सर्किल से आने वाले वाहन, जो कालूपुर रेलवे स्टेशन के सामने एकतरफा सड़क पर हैं, सालंगपुर की ओर जा सकेंगे।

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने जारी की विज्ञप्ति 

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एक रिलीज के मुताबिक, अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन के बाहर वाली रोड 3 महीने के लिए बंद रहेगी। बता दें, जब एलिवेटेड कॉरिडोर को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा, तब रेलवे स्टेशन के सामने से अब वाली रोड के ऊपर से होकर ही गुजरेगी। इससे रोड पर और भी अधिक जगह बन जाएगी जिससे ट्रैफिक के बहाव में तेजी आएगी। इसके साथ ही जाम की स्थिति से भी राहत मिलेगी। ये भी पढ़ें- कौन है लल्ला पठान? जिसने गुजरात में बसा दिए 400 से ज्यादा बांग्लादेशी, क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से किया गिरफ्तार 


Topics:

---विज्ञापन---