TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Ajnara Homes सोसायटी में धरना शुरू, 15 दिनों से पानी की समस्या झेल रहे निवासी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी में शनिवार को निवासियों का पारा हाई हो गया। निवासी पानी नहीं आने की समस्या से परेशान है। निवासियों ने शनिवार को मेंटेनेंस आफिस पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी में पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे निवासी।
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी में शनिवार को निवासियों का पारा हाई हो गया। निवासी पानी नहीं आने की समस्या से परेशान है। निवासियों ने शनिवार को मेंटेनेंस आफिस पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। निवासियों की भीड़ बढ़ती देखकर बिल्डर प्रबंधन के लोग मौके से भाग खड़े हुए। निवासियों ने पानी की समस्या से संबंधित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। महिलाओं ने जमकर विरोध जताया है।

15 दिनों से हैं यही समस्या

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी में पानी की समस्या ने लोगों की जीना मुश्किल कर दिया है। शुक्रवार को भी एम टाॅवर में पानी नहीं आया था। इस वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई थी। सोसायटी के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस गए है। 15 दिनों से लोगों को पानी की समस्या हो रही है। मेंटेनेंस टीम कोई समाधान नहीं ढूंढ पा रही है। हाल ही में बिल्डर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने 5 लाख का जुर्माना भी लगाया था। इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग आरोप लगा रहे है कि जानबूझ कर उनको परेशान किया जा रहा है। पानी की सप्लाई को ठीक नहीं किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो उनको सड़क पर उतरना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भी इस संबंध में शिकायत की गई है।

खाली बाल्टी लेकर मेंटेनेंस आफिस पहुंची थी महिलाएं

पनी नहीं आने की समस्या से परेशान महिलाएं शुक्रवार को खाली बाल्टी लेकर मेंटेनेंस आॅफिर पहुंच गई थी। वहां मौजूद कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए थे। कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए थे। पुलिस टीम को भी मामले की सूचना दी गई है। महिलाओं का गुस्सा लगातार उग्र हो रहा है। उनका कहना है कि आए दिन किचन में पानी आता है। इससे खाना बनाने में दिक्कत होती है।  

2 हजार परिवार रहते हैं

सोसायटी में करीब 2 हजार परिवार रहते हैं। 10 दिनों से सोसायटी में पानी की समस्या बनी हुई है। लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस शुल्क देने के बाद भी सुविधा नहीं मिल रही है। सोसायटी में पानी की समस्या को लेकर प्राधिकरण की टीम जुर्माना लगा चुकी है। कई बार सर्वे भी कर चुकी है, इसके बाद भी निवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।   ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऐसा क्या हुआ कि बुलानी पड़ी पुलिस, चिल्लाता रहा युवक कोई नहीं आया


Topics:

---विज्ञापन---