पटना: पटना के शास्त्री नगर इलाके भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर से धमाका हुआ है, जिससे यह आग लगी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश में है।
घटना में एलएनजेपी अस्पताल के पास इस झोपड़ियां जलकर राख हो गई है। बताया जा रहा है कि एक झोपड़ी में आग लगी। इसके बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट किया। इससे अफरातफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है और आग बुझाने मे जुट गई है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की डीजी शोभा अहोतकर भी पहुंची।