TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Delhi News: 1000 किलोमीटर दूर से 15 करोड़ रुपये की कोकीन पेट में ले आई महिला

Delhi News: 1000 किलोमीटर दूर वेस्ट अफ्रीका के गिनी शहर से एक महिला कुल करीब 15 करोड़ रुपये की कोकीन पेट में छिपाकर दिल्ली एयरपोर्ट तक ले गई। लेकिन यहां उसकी चाल व हाव-भाव देख कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत […]

बरामद कोकीन कैप्सूल
Delhi News: 1000 किलोमीटर दूर वेस्ट अफ्रीका के गिनी शहर से एक महिला कुल करीब 15 करोड़ रुपये की कोकीन पेट में छिपाकर दिल्ली एयरपोर्ट तक ले गई। लेकिन यहां उसकी चाल व हाव-भाव देख कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। शुरूआत में महिला ने पूछताछ में कोई सहयोग नहीं किया। गहन पूछताछ व बॉडी स्केनर में उसका सच सामने आया। अब मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद उसके पेट में से 15.36 करोड़ रुपये मूल्य के कोकीन के 82 कैप्सूल निकाले गए हैं। सूत्रों के अनुसार यह कोकीन नए साल में दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करनी थी। महिला से करीब 1024 ग्राम कोकीन मिली है। जांच एजेंसी अब इस वारदात में लिप्त उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है। महिला का पुरा आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कैप्सूल में कोकीन भरके पेट में छिपाए गए थे। मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद उन्हें निकाला गया है। अगर कैप्सूल फट जाते तो महिला की जान को खतरा हो सकता था। शुरूआती जांच में पता चला है कि महिला ने पैसों के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---