TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

दिल्ली के नए पुलिस कमिश्रर बने IPS सतीश गोलचा, सीएम पर हमले के बाद हटाए गए एसबीके सिंह

दिल्ली में नए कमिश्नर की तैनाती की गई है। तिहाड़ जेल के डीजी आईपीएस सतीश गोलचा को दिल्ली का नया कमिश्नर बनाया गया है। अभी तक आईपीएस एसबीके सिंह दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

Delhi Police: दिल्ली सीएम पर हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फेरबदल किया है। दिल्ली में नए कमिश्नर की तैनाती की है। तिहाड़ जेल के डीजी आईपीएस सतीश गोलचा को दिल्ली का नया कमिश्नर बनाया गया है। अभी तक आईपीएस एसबीके सिंह होमगार्ड के डीजी के साथ अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। गोलचा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सतीश गोलचा दिल्ली पुलिस में कई पदों पर काम का अनुभव रखते हैं। उन्होंने इंटेलिजेंस में स्पेशल सीपी, डीसीपी, ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी जैसे पदों पर भी काम किया है।

दिल्ली में देखा है दंगे का माहौल

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में साल 2020 में दो समुदायों के बीच दंगे हुए थे। इसमें करीब 53 लोगों को मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उस दौरान स्पेशल सीपी (कानून व्यवस्था) के रूप में सतीश गोलचा ही थे। इस दंगे से गोलचा को दिल्ली की स्थिति का पता है।

---विज्ञापन---

रह चुकें हैं अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी

सतीश गोलचा एजीएमयूटी कैडर (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) के अधिकारी हैं। गोलचा फरवरी 2022 से जून 2023 तक अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---