TrendingugcT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट! क्या कल भी होगी बारिश? जानिए- क्या है मौसम पर IMD की भविष्यवाणी

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है. मंगलवार सुबह से ही दिल्ली सहित एनसीआर में कुछ जगहों पर ह्की से मध्यम बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी हुआ है और बाकी इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को बारिश के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर भी चेतावनी दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है. मंगलवार सुबह से ही दिल्ली सहित एनसीआर में कुछ जगहों पर ह्की से मध्यम बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी हुआ है और बाकी इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को बारिश के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर भी चेतावनी दी गई है.

उम्मीद है कि बारिश से राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती हवा की क्वालिटी से राहत मिलेगी, जो मंगलवार सुबह 'बहुत खराब' कैटेगरी में वापस आ गई थी, CPCB के समीर ऐप ने AQI रीडिंग 310 रिकॉर्ड की.

---विज्ञापन---

यह इस हफ्ते की शुरुआत में लगभग पूरे दिन हुई बारिश के बाद कुछ समय के लिए मौसम में सुधार होने के कुछ ही दिनों बाद हुआ है.

---विज्ञापन---

शहरअधिकतम तापमानन्‍यूनतम तापमान
आगरा21.412.4
अलीगढ़20.111.8
बरेली2012.3
फिरोजाबाद21.411.5
गोरखपुर23.413.6
मथुरा20.512.1
मुरादाबाद19.411.8
मुजफ्फरनगर19.711.3
नोएडा19.512.9
सहारनपुर19.611.9
गाजियाबाद199
लखनऊ2211

दिल्ली के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट

IMD ने चेतावनी दी है कि नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

विभाग ने अगले एक घंटे में गरज, बिजली और ओलों के साथ हल्की बारिश और 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया है और निवासियों से सावधान रहने का आग्रह किया है.

वहीं, मौसम विभाग ने अपनी लेटेस्ट नाउकास्ट चेतावनी के अनुसार, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली के लिए मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इस बीच, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, मौसम विभाग ने दिन में नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद सहित इलाकों में "आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें" पड़ने का अनुमान लगाया है.

एयरलाइंस ने भी जारी की एडवाइजरी

आकासा एयर, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों से दिल्ली एयरपोर्ट की यात्रा करने से पहले जरूरी सावधानियां बरतने का आग्रह किया गया है.

एयरलाइंस ने यह भी चेतावनी दी है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खराब मौसम की स्थिति के कारण फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकते हैं.

नोएडा में कल मौसम कैसा रहेगा

दिल्‍ली से सटे नोएडा में सुबह और शाम के समय हल्‍का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

गाजियाबाद में कल मौसम कैसा रहेगा

वहीं, गाजियाबाद में भी कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. ज्‍यादातर समय तो आसमान साफ रहेगा. बीच-बीच में बादल छा सकते हैंत. अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.


Topics:

---विज्ञापन---