Weather Update: दिल्ली-नोएडा समेत पूरे एनसीआर में शुक्रवार दोपहर को भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट बदल ली। यहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के सूत्रों की मानें तो गुजरात और राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण दिल्ली-एनसीआर में असर देखने को मिल रहा है। हालांकि आईएमडी की ओर से ये भी कहा गया है कि उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में बादल छाए रहेंगे। गर्मी से राहत मिलेगी।
इन राज्यों में बिपरजॉय का दिखा असर
असर सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का गुरुवार देर शाम से गुजरात के तटीय स्थानों (कच्छ, द्वारका आदि) पर लैंडफॉल शुरू हो गया। इस लैंडफॉल के बाद चक्रवात राजस्थान की ओर बढ़ा है, जिसके कारण वहां भीषण बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां से ये चक्रवात पाकिस्तान की ओर अपना रुख करेगा। माना जा रहा है कि इसी चक्रवात के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के बाकी हिस्से और हरियाणा में असर देखने को मिल रहा है।
तीन डिग्री गिरा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उत्तर भारत के इन हिस्सों में पांच दिनों तक चक्रवात का असर रहेगा। इसके बाद फिर से तापमन में बढ़ोत्तरी होगी। हालांकि फिलहाल दिल्ली-एनसीआर वालों को गर्मी से थोड़ी तो जरूर मिली है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में दोपहर तक का तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि मौसम में बदलाव के बाद इसमें 3 डिग्री की कमी दर्ज की गई गई है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी अचानक घने बादल छा गए। तेज हवाएं चलना शुरू हुईं तो लोगों ने इसे साफ तौर पर बिपरजॉय का असर बताया। इसके अलावा दिल्ली में एकाएक हुई भारी बारिश के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-