TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स में कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें पूरा प्रोसेस

दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा सूचना बुलेटिन जारी कर दिया गया है। CUET (UG) 2025 में सही विषय चुनने के लिए उम्मीदवारों को प्रोग्राम स्पेसिफिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का रेफरेंस लेना चाहिए।

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम  (ग्रेजुएशन) में प्रवेश के लिए आधिकारिक तौर पर एडमिशन बुलेटिन मंगलवार को जारी कर दिया है। डीयू की आधिकारिक सूचना के अनुसार, 'केवल CUET UG 2025 में प्राप्त अंकों को ही शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए आधार माना जाएगा' यहां हम आपको डीयू में एडमिशन के लिए सबसे जरूरी और लेटेस्ट जानकारी दे रहे हैं।

सीयूईटी यूजी 2025 के अंक जरूरी

दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक कैंडिडेट को आवेदन करने से पहले जरूरी योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और कैसे एडमिशन मिलेगा इन सभी जरूरी बातों को जानना जरूरी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर डिटेल नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी सभी ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का चयन CUET UG 2025 में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL), नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) और विदेशी नागरिकों पर यह नियम लागू नहीं होगा। CUET (UG) 2025 के लिए सही विषय चुनने के लिए उम्मीदवारों को प्रोग्राम स्पेसिफिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का रेफरेंस लेना चाहिए। उम्मीदवारों के लिए CUET (UG) 2025 में उन विषयों में उपस्थित होना अनिवार्य है जो वे वर्तमान में पढ़ रहे हैं या कक्षा XII में उत्तीर्ण हुए हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में क्या कहा गया है?

डीयू द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, 'उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि वे CUET (UG) - 2025 के माध्यम से जिस कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए वे सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। उम्मीदवार द्वारा अध्ययन के संबंधित कोर्स के लिए निर्धारित पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करने के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता मानदंडों में से किसी एक को भी पूरा नहीं करता है और एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित होता है, तो वे अपने जोखिम और लागत पर ऐसा करते हैं। यदि यह पाया जाता है कि पात्रता आवश्यकताएं किसी भी स्तर पर पूरी नहीं हुई हैं, तो एडमिशन होने के बाद भी रद्द कर दिया जाएगा।'

एडमिशन प्रोसेस क्या होगा?

इंफॉर्मेशन बुलेटिन की मदद से छात्र आसानी से यह जान सकते हैं कि एडमिशन प्रोसेस क्या होगा? कौन-कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। डीयू में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले CUET UG 2025 परीक्षा देनी होगी। इसके बाद यूनिवर्सिटी के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत सीट अलॉटमेंट होगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

डीयू में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है। अगर किसी ने विदेश से पढ़ाई की है तो भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) द्वारा मान्यता प्राप्त 10+2 सिस्टम के समकक्ष होना चाहिए।

डीयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और सीट अलॉटमेंट प्रोसेस क्या है?

डीयू में एडमिशन के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक पोर्टल cuet.nta.nic.in पर जाकर सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। सीट अलॉटमेंट के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली यूनिवर्सिटी के आधिकारिक पोर्टल admission.uod.ac.in पर कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) 2025 में रजिस्ट्रेशन करना होगा। एडमिशन के लिए केवल भारतीय नागरिक या भारत के विदेशी नागरिक (OIC) ही रेगुलर ग्रेजुएशन प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

कौन-कौन से विषयों की परीक्षा देनी होगी?

CUET UG में उन्हीं विषयों की परीक्षा देनी होगी जो कक्षा 12वीं में पढ़े हैं। अगर कक्षा 12वीं में कोई ऐसा विषय पढ़ा है जो CUET UG में नहीं है तो उससे संबंधित या मिलता-जुलता डोमेन-स्पेसिफिक विषय चुनना होगा। उदाहरण के लिए अगर किसी ने 12वीं में Biochemistry पढ़ा है तो CUET UG में Biology का पेपर देना होगा।

डीयू यूजी एडमिशन 2025: ऐसे करें रजिस्टर

  • आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं (आवेदन विंडो खुलने के बाद)।
  • होमपेज पर 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • अपने पसंदीदा कार्यक्रम और कॉलेज चुनें।
  • पेमेंट करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • कंफर्मेशन पेज को सेव कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए एक हार्ड कॉपी रख लें।


Topics:

---विज्ञापन---