दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम की सुरक्षा को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं. 22 जनवरी 2026 की रात 10 बजे से अगले दिन कार्यक्रम खत्म होने तक और फिर 25 जनवरी की रात से 26 जनवरी तक दिल्ली की सीमाओं पर भारी पहरा रहेगा. इस दौरान गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. सुरक्षा कारणों से लिए गए इस फैसले के बाद मालवाहक गाड़ियों को बॉर्डर से ही वापस भेज दिया जाएगा या उन्हें वैकल्पिक रास्तों की ओर मोड़ा जाएगा ताकि परेड में कोई खलल न पड़े.
चिल्ला, डीएनडी और कालिंदी कुंज का नया रूट?
जो वाहन चिल्ला रेड लाइट या डीएनडी बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जाना चाहते हैं उन्हें अब टोल प्लाजा से ही यू-टर्न लेना होगा. इन रास्तों से आने वाले ट्रैफिक को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के जरिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की तरफ भेजा जाएगा ताकि वे दिल्ली के अंदर फंसे बिना अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहे से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा जो आगे जाकर एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल कर सकेंगे. पैसेंजर गाड़ियों और निजी वाहनों को भी सलाह दी गई है कि वे भीड़भाड़ वाले इन रास्तों के बजाय बताए गए वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें जिससे समय और परेशानी दोनों से बचा जा सके.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
यमुना एक्सप्रेस-वे और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी?
यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले ट्रैफिक के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं जहां फलैदा कट और रबूपुरा से सर्विस रोड लेकर गलगोटिया और कासना होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ा जा सकेगा. इसके अलावा जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर भी डायवर्जन किया गया है ताकि वाहनों को शहर के जाम से बचाया जा सके. ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वे घर से निकलने से पहले रास्तों की जांच जरूर कर लें. किसी भी तरह की इमरजेंसी या ट्रैफिक जाम की समस्या होने पर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है ताकि आपको सही रास्ता बताया जा सके.