Delhi Traffic Live Update: दिल्ली में ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या है। राष्ट्रीय राजधानी में आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है, जिससे चंद मिनटों का सफर घंटों का हो जाता है। सड़कों पर वाहनों की कतारें रहती हैं। इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात पाने में मदद के लिए News 24 आपको दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक की पल-पल अपडेट देगा।
घर से सुबह ऑफिस निकलते या सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले अगर आपको अपने गंतव्य तक जाने के रास्ते का ट्रैफिक का हाल मिल जाए तो आप न केवल जाम से बच सकते हैं। मार्ग डायवर्ट कर जाम से बच भी सकते हैं। इसी को देखते हुए न्यूज 24 एक मुहिम चालू कर रहा है, जिसमें आपको NCR के पलपल का अपडेट देखने को मिलेगा।
और पढ़िए –सिंगापुर से दिल्ली लौटे लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार ने की बात
Delhi Traffic Live Updates:
दोपहर 1ः30 बजे: नितिन जैन ने ट्वीट करते हुए बताया कि ई-रिक्शा के कारण नोएडा से दल्लूपुरा तक बहुत अधिक भीड़ रहती है। सड़क के दोनों ओर कहीं पर भी ई-रिक्शा रूक जाते हैं और रेड लाइट पर जाम लग जाता है। कृपया यातायात की स्थिति को संभालने के लिए पीक आॅवर्स के दौरान कम से कम एक काॅन्स्टेबल नियुक्त करें।और पढ़िए –PM Modi In Dausa: पहले बदला रैली का स्थान और अब पोस्टरों से गायब किरोड़ी लाल की फोटो, जानें पूरी खबरसुबह 8 बजे: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि आज रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सद्भावना सम्मेलन के मद्देनजर सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक इन सड़कों/चौराहों पर यातायात बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
दिल्ली में आज यानि 12 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह के कारण सुबह 8 बजे से इन मार्गों पर यातायात बाधित रहेगा। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी।
और पढ़िए –Jodhpur News: पाकिस्तान और श्रीलंका की राह पर राजस्थान, बजट सिर्फ चुनावी लाॅलीपोप: गजेंद्र सिंह शेखावत
जानें कितनी विकराल है समस्या
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दिल्ली जाम के मामले में दुनिया के बड़े शहरों में 11वां स्थान पर है। यहां शाम के समय करीब 77% और सुबह के समय औसतन 53% प्रतिशत सड़कों जाम रहती हैं। यहां जाम का कारण अवैध पार्किंग, खराब सड़कें, मॉनसूनी बारिश, वाहन खराब होना आदि है।
यहां करें शिकायत
दिल्ली: ट्विटर हैंडल @dtptraffic, 24x7 Control Room : +91-11-25844444,1095
नोएडा: ट्विटर हैंडल @noidatraffic, यातायात हेल्पलाइन नंबर-9971009001
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें