TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

TMC के 10 बड़े नेताओं को समन जारी, इस मामले में कोर्ट ने पेश होने का दिया आदेश

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 10 बड़े नेताओं के खिलाफ समन जारी किया। अदालत ने इन नेताओं को पेश होने के लिए कहा है। आइए जानते हैं कि किस मामले में कोर्ट ने लिया संज्ञान?

सीएम ममता बनर्जी। (File Photo)
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 10 बड़े नेताओं की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनके खिलाफ समन जारी किया है। अदालत ने चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया और सभी 10 नेताओं को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। टीएमसी डेलिगेशन ने 8 अप्रैल 2024 को चुनाव आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। टीएमसी सांसदों ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और सीबीआई, एनआईए, ईडी एवं आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के वर्तमान प्रमुखों को हटाने की मांग की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। यह भी पढ़ें : मेरे जिंदा रहते मैं किसी भी प्रार्थी की नौकरी जाने नहीं दूंगी, CM ममता का बड़ा ऐलान

30 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेकर टीएमसी नेताओं को समन जारी किया और अदालत में पेश होने को कहा। अदालत में अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी।

इन TMC नेताओं के खिलाफ समन जारी

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, साकेत गोखले, सागरिका घोष और नेता विवेक गुप्ता, अर्पिता घोष, डॉ. शांतनु सेन, अबीर रंजन बिस्वास, सुदीप राहा समेत 10 टीएमसी नेताओं को समन जारी किया गया है। यह भी पढ़ें : ‘144 साल बाद महाकुंभ होने का दावा सही नहीं’, मृत्यु कुंभ विवाद पर CM ममता बनर्जी की आई सफाई


Topics:

---विज्ञापन---