Triple Murder In Delhi: दिल्ली में मंगलवार सुबह ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। अशोक नगर के ब्लॉक 50 के हरि नगर के एक घर में वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतकों में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल है। मृतकों की पहचान समीर आहूजा, उनकी पत्नी शालू और नौकरानी सपना के रूप में हुई है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक समीर बिजनेसमैन थे जबकि पत्नी इसी बिल्डिंग में ब्यूटी स्टोर चलाती थी। डेड बॉडी ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अंदर तीन लाशें पड़ी है। तीनों के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे।
पांच आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम
ट्रिपल मर्डर की सूचना के बाद FSL की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया। शुरुआती जांच में जानकारी मिली कि पांच लोगों ने मिलकर हत्या के वारदात को अंजाम दिया है। सभी आरोपी बाइक पर आए थे।
पुलिस के मुताबिक, मेड सपना सुबह 7:30 बजे घर आई थी। उसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक दंपती की एक दो साल की बच्ची भी है, जो घर में सकुशल मिली है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, कोई फोर्स एंट्री नहीं है, यानी हो सकता है कि किसी जान पहचान वाले ने वारदात को अंजाम दिया है।