26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लगाया गया। जेल में बंद आतंकवादी तहव्वुर राणा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अपने घरवालों से बातचीत की मांग की है। इस मामले में अदालत ने एनआईए से जवाब तलब किया है। इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।
अब आतंकी तहव्वुर राणा को अपने परिवार की याद आ रही है। राणा ने अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करने की अनुमति के लिए कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया। इसके जवाब में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने उसकी याचिका के संबंध में एनआईए को नोटिस जारी किया है। अदालत 23 अप्रैल को मामले पर दलीलें सुनने वाली है।
यह भी पढ़ें : तहव्वुर राणा की NIA से 3 डिमांड, जानें कस्टडी में कैसी है आतंकवादी की हालत?
खाने में बीफ, बिरयानी और बोटी चाहता है राणा
आपको बता दें कि इससे पहले आतंकी तहव्वुर राणा ने जेल प्रशासन से पेपर, पेन और कुरान की भी मांग की थी। यह भी खबर आई थी कि वह चाहता है कि उसे खाने में बीफ, बिरयानी और बोटी मिले। वह यूएस निवासी डेविड कोलमैन का काफी करीबी है। वह 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे।
एनआईए कर रही राणा से पूछताछ
यूएस से दिल्ली आने के बाद आतंकी तहव्वुर राणा को एनआईए के मुख्यालय की एक हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है, जहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। एनआईए की टीम राणा से दिन में 8-10 घंटे पूछताछ कर रही है, ताकि 2008 में लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए आंतकी हमलों की साजिश की जांच पड़ताल की जा सके।
यह भी पढ़ें : तहव्वुर राणा के मुंबई आतंकी हमले पर 5 बड़े खुलासे, जानें NIA को 2 दिन की पूछताछ में क्या-क्या बताया?