Sagar Dhankhar Murder: ओलंपियन सुशील कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मशहूर पहलवान सुशील कुमार को पहलवान सागर धनखड़ मर्डर मामले में अब परमानेंट बेल मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को मई 2021 में मर्डर केस में अरेस्ट किया था। इससे पहले भी सुशील को 7 दिन की अंतरिम जमानत जुलाई 2023 में मिली थी। सुशील कुमार ने घुटने की सर्जरी के लिए जमानत की मांग की थी।
यह भी पढ़ें:Himani Murder: हत्या के बाद आरोपी ने हिमानी के गहने उतारे, फाइनेंस कंपनी के पास रखे गिरवी; खुद खोले ये राज
ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में शामिल होने के आरोप लगे थे। इससे पहले उन्होंने कई बार कोर्ट में जमानत के लिए याचिकाएं दायर की थीं, लेकिन उनको राहत नहीं मिल पाई थी। जुलाई 2023 में जब कोर्ट ने 7 दिन की बेल दी, तब आदेश दिए थे कि उनके साथ हर समय 2 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। 23 जुलाई से 30 जुलाई तक उनकी बेल मंजूर की गई थी। उनको एक लाख रुपये का निजी बॉन्ड भरना पड़ा था।
यह भी पढ़ें:Himani Murder: ‘सिर्फ दोस्त थे, सचिन से कोई अफेयर नहीं…’; हिमानी नरवाल हत्या मामले में नया ट्विस्ट
इस दौरान कोर्ट ने उनको ये हिदायतें भी दी थीं कि वे न तो गवाहों को धमकाएंगे और न ही सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ करेंगे। सुशील के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की थी, उसके मुताबिक सुशील कुमार ने छत्रसाल स्टेडियम में हंगामा करने की साजिश रची थी। आरोपों के अनुसार सुशील कुमार और उनके दोस्तों ने जय भगवान और भगत नामक शख्स पर संपत्ति विवाद के चलते हमला किया था। हमले में जूनियर पहलवान सागर धनखड़ घायल हो गए थे, बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। सुशील कुमार पर पहलवानों पर दबाव बनाने के आरोप भी लगे थे।
2 ओलंपिक में लगातार जीते 2 मेडल
सुशील कुमार भारत के लिए ओलंपिक में रेसलिंग में दो मेडल जीत चुके हैं। 2008 के बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज जीता था, 2012 के लंदन ओलंपिक में सुशील ने सिल्वर मेडल जीता था। दो ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके बाद वे युवा पहलवानों के लिए रोल मॉडल बन गए थे, लेकिन बाद में उनका नाम विवादों में आने लगा था।