Delhi Assembly Elections 2025: राजधानी में विधानसभा 2025 की सरगर्मियां तेज हैं। विभिन्न राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। इसी बीच आप नेता और CM आतिशी के इलेक्शन एजेंट ने चुनाव अधिकारी को एक शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार इस शिकायत में कालकाजी विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।
आतिशी ने अपनी शिकायत में बिधूड़ी पर पोलिंग बूथ के पास चुनाव दफ्तर बनाने का दावा किया है। शिकायत में कहा गया है कि ये नियम है कि पोलिंग बूथ से 200 मीटर के दायरे में कोई पार्टी अपना चुनावी कार्यालय नहीं बना सकती। लेकिन रमेश बिधूड़ी ने 80 मीटर के दायरे में चुनावी दफ्तर खोल दिया है।
आतिशी ने लगाया था गुंडागर्दी करने का आरोप
आतिशी ने चुनाव आयोग से बीजेपी उम्मीदवार के इस चुनावी दफ्तर को तुरंत प्रभाव से बंद कराने का आग्रह किया है। इससे पहले सीएम ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया था। जबकि रमेश बिधूड़ी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट और 13000 से ज्यादा पोलिंग बूथ
जानकारी के अनुसार दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि यहां कुल 1,55,24,858 मतदाता हैं। बता दें दिल्ली में कुल 13033 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। चुनाव आयोग ने दिल्ली के 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी है।
ये भी पढ़ें: ‘चुनाव से पहले ‘कत्ल की रात’…’, अरविंद केजरीवाल ने क्यों कही ये बात?