Rahul Gandhi targets Modi and Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सीलमपुर में आयोजित एक रैली में कहा बीजेपी और आरएसएस के लोग इस संविधान को खत्म करने में लगे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि 150 अमीर लोग देश चला रहे हैं। पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा चाहे जो हो जाए, हम इस संविधान की रक्षा करेंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा ये भाई को भाई से लड़वाते हैं। अंबेडकर जी के संविधान पर नरेंद्र मोदी रोज अटैक करते हैं। मेरी और कांग्रेस की राजनीति में स्पष्टता है। जब तक मैं जिंदा हूं, किसी भी हिंदुस्तानी पर आक्रमण होगा तो वो किसी भी धर्म और जाति का हो, मैं रक्षा करूंगा। कांग्रेस के सांसद ने पूर्व सीएम पर अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा जब मैं जातीय जगगणना की बात करता हूं तो मुझे मोदी और केजरीवाल की ओर से एक भी शब्द सुनाई नहीं देता है। राहुल गांधी ने आगे कहा केजरीवाल जी आए थे शीला जी की सरकार थी। केजरीवाल जी ने बहुत बड़ा प्रचार किया, दिल्ली को साफ़ रखूँगा, पेरिस बना दूंगा। उन्होंने कुछ नहीं किया, आज दिल्ली में पाॅल्यूशन बढ़ रहा है, कैंसर बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव आयोग के सामने केजरीवाल ने उठाए ये 3 मुद्दे, मिला आश्वासन