PM Modi Speech in Loksabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कई कटाक्ष किए। उन्होंने लंका कांड वाले राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लंका हनुमान जी ने नहीं, रावण के घमंड ने जलाई थी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को इसी डायलॉग का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी के अहंकार की ओर इशारा करने के लिए किया था। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को उनके अहंकार ने मणिपुर का दौरा करने से रोक दिया था, जो तीन महीने से अधिक समय से हिंसा में जल रहा है। राहुल गांधी ने कहा था कि रावण दो लोगों की बात सुनता था। एक मेघनाद और दूसरा कुंभकरण। इस मामले में भी मोदी अमित शाह और गौतम अडानी की ही सुनते हैं।
दिमाग पहले से देश देख रहा है, अब दिल भी दिख रहा
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के 'दिल से बात' वाले बयान पर भी जवाब दिया। इस पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि उनके दिमाग का हाल तो देश को बहुत पहले से पता है, अब उनके दिल का भी पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि इनका मोदी प्रेम इतना है कि ये सपने भी मोदी दिखते हैं।
और पढ़ें - चेहरे पर किया पेशाब, विधायक ने चटवाए अपने जूते, पुलिस ने नहीं सुनी तो पीड़ित पहुंचा कोर्ट
केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य के रूप में बहाल होने के बाद कल बुधवार को राहुल गांधी पहली बार संसद में बोले। मोदी उपनाम मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें निचले सदन से बाहर कर दिया गया था।