All Party Meeting in Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र कल एक दिसंबर 2025 दिन सोमवार से शुरू हो रहा है. इससे पहले आज केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जो संसद भवन के कमरा नंबर 63 में हुई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे थे. वहीं सर्वदलीय बैठक में सरकार ने सभी पार्टियों से अपील की कि वे सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में केंद्र सरकार को सहयोग करें. वहीं बैठक में शीतलकालीन सत्र के एजेंडे पर भी चर्चा हुई. सभी सांसदों और मंत्रियों ने अपनी बात भी रखी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Delhi MCD ByElection: 12 सीटें, 53 उम्मीदवार, 7 लाख वोटर्स… दिल्ली में आज नगर निगम उपचुनाव के लिए मतदान
---विज्ञापन---
सर्वदलीय बैठक में मौजूद रहे ये नेता
सपा (SP) से रामगोपाल यादव, AIADMK से थंबीदुरई, DMK से टीआर बालू, BAP (भारत आदिवासी पार्टी) से राजकुमार रोत, कांग्रेस से जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, TMC से कल्याण बनर्जी, शिवसेना UBT से मिलिंद देवड़ा, AAP से सुशील गुप्ता, पी. संतोष, RJD से मनोज झा, कांग्रेस से गौरव गोगोई, IUML से ईटी मोहम्मद बशीर, TMC से डेरेक ओ'ब्रायन, BJD से सस्मित पात्रा, YSRCP से मिधुन रेड्डी, DMK से टी शिवा, जॉन ब्रिटास, अनुप्रिया पटेल, कमल हासन, राजकुमार शवाग
13 बिलों की सूची सौंपी गई
केंद्र सरकार ने सभी पार्टियों के फ्लोर लीडर्स को बैठक में बुलाया था, जिन्हें सेशन की कार्यसूची सौंपी गई. इस बार सेशन में करीब 14 बिल पेश किए जाने हैं, जिनकी सूची विपक्षी दलों को सौंपी गई. सर्वदलीय बैठक के बाद शाम 4 बजे संसद भवन में ही लोकसभा और राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल (BAC) की बैठकें होंगी, जिनमें सेशन की वर्किंग लिस्ट फाइनल की जाएगी.
कल है INDIA ब्लॉक की मीटिंग
बता दें कि शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने भी अपने सांसदों की मीटिंग बुलाई है, जो कल सेशन शुरू होने से पहले नाश्ते पर होगी. इसके अलावा आज शाम सोनिया गांधी के आवास पर एक खास मीटिंग भी हो सकती, जिसमें सरकार को घेरने के लिए खास स्ट्रटेजी बनाई जा सकती है. शीतकालीन सत्र में विपक्षी दल को SIR, राष्ट्रीय सुरक्षा, दिल्ली ब्लास्ट, बाढ़-भूस्खलन, और चंडीगढ़ संशोधन बिल के मुद्दे पर केंद्र सरकार घेर सकता है.
यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल, सोनिया समेत 6 लोगों पर नई FIR दर्ज, 2,000 करोड़ के केस में ED का एक्शन
8 दिसंबर को हुई सेशन की घोषणा
बता दें कि दिल्ली में भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र 18वीं लोकसभा का छठा सेशन है, जिसकी घोषणा केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 नवंबर को की थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेशन के प्रस्ताव का मंजूरी दी. सेशन 19 दिसंबर तक चलेगा और इस बीच कुल 15 बैठकें लगेंगी. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लगने जा रहे सेशन में SIR का मुद्दा गहरा सकता है, वहीं वंदे मातरम और जय हिंद शब्दों की मनानी पर भी चर्चा हो सकती है.
सेशन में ये बिल हो सकते हैं पेश
सूत्रों के अनुसार, 18वीं लोकसभा के छठे सत्र और राज्यसभा के 269वें सत्र के दौरान सरकार द्वारा इन विधेयकों को पेश किया जा सकता है.
स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025.
जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक, 2025
दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक, 2025
मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025 (एक ऑर्डिनेंस की जगह लेगा)
निरस्तीकरण और संशोधन विधेयक, 2025
राष्ट्रीय राजमार्ग (संशोधन) विधेयक, 2025
परमाणु ऊर्जा विधेयक, 2025
कॉर्पोरेट कानून (संशोधन) विधेयक, 2025
प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक (एसएमसी), 2025
बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2025
मध्यस्थता और सुलह (संशोधन) विधेयक, 2025
भारतीय उच्च शिक्षा आयोग विधेयक, 2025
केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025