TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में छाई कोहरे की मोटी चादर, सड़कों पर थमी रफ्तार; ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली-NCR में सोमवार को घने कोहरे की चादर ने पूरी राजधानी को ढक दिया. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी रही. कोहरे के कारण और कम विजिबिलिटी के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बाधित हो गए हैं. फ्लाइट में देरी के अलावा, ट्रेनें भी घंटों लेट चल रही हैं.

दिल्ली-NCR में सोमवार को घने कोहरे की चादर ने पूरी राजधानी को ढक दिया. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी रही. कोहरे के कारण और कम विजिबिलिटी के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बाधित हो गए हैं. फ्लाइट में देरी के अलावा, ट्रेनें भी घंटों लेट चल रही हैं. वहीं, इस दौरान मौसम विभाग ने 30 दिसंबर के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली एयरपोर्ट से कैंसल हुईं 128 फ्लाइट्स

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम 128 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, आठ को डायवर्ट किया गया और करीब 470 सर्विस में देरी हुई.

---विज्ञापन---

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से 64 डिपार्चर और 64 अराइवल कैंसिल किए गए, जबकि 8 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com पर मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 470 फ्लाइट्स में देरी हुई.

---विज्ञापन---

दिल्ली-उत्तर प्रदेश में छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाने की बहुत ज़्यादा संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने की बहुत ज़्यादा संभावना है. बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति रहने की बहुत ज़्यादा संभावना है.


Topics:

---विज्ञापन---