Delhi Police Operation Aaghat: नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है. दिल्ली पुलिस ने पूरी रात ‘ऑपरेशन आघात’ चलाकर संगठित अपराध पर बड़ा प्रहार किया है. दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत साउथ-ईस्ट जिले में बड़ी कार्रवाई की है. यह अभियान जिले में सक्रिय अपराधियों और आपराधिक नेटवर्क पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाया गया है और इसके तहत अब तक करीब 300 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. करीब 1300 लोग राउंड अप किए गए हैं और हथियारों के साथ कैश बरामद हुआ है. एक इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ भी किया गया है.
दिल्ली पुलिस ने एक्साइज, NDPS और जुआ अधिनियम के तहत 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 504 लोगों को निवारक कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया, जबकि 116 बदमाश चरित्र खराब होने के आरोप में दबोचे गए. ऑपरेशन के तहत 10 प्रॉपर्टी ऑफेंडर और 5 ऑटो-लिफ्टर भी गिरफ्तार किए गए, जिनसे 21 कंट्री मेड पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू बरामद हुए हैं. अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में 12258 क्वार्टर शराब जब्त की गई. वहीं 6.01 किलो गांजा भी बरामद हुआ. जुए के मामलों में 2.30 लाख से ज्यादा की नकदी, 310 मोबाइल, 231 दोपहिया और 1 चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---