TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

न्यू ईयर से पहले दिल्ली में रातभर ताबड़तोड़ एक्शन, ऑपरेशन ‘आघात’ में 285 गिरफ्तार, इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश

Delhi Police Operation Aaghat: दिल्ली पुलिस ने शहरभर में संगठित अपराध के खिलाफ ऑपरेशन आघात चलाया है, जिसके तहत बीती रात पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके लोगों को गिरफ्तार किया और हथियारों के साथ कैश भी जब्त किया. इसी ऑपरेशन के तहत दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश भी किया.

दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन आघात रातभर चला.

Delhi Police Operation Aaghat: नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है. दिल्ली पुलिस ने पूरी रात ‘ऑपरेशन आघात’ चलाकर संगठित अपराध पर बड़ा प्रहार किया है. दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत साउथ-ईस्ट जिले में बड़ी कार्रवाई की है. यह अभियान जिले में सक्रिय अपराधियों और आपराधिक नेटवर्क पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाया गया है और इसके तहत अब तक करीब 300 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. करीब 1300 लोग राउंड अप किए गए हैं और हथियारों के साथ कैश बरामद हुआ है. एक इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ भी किया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘अरावली की नई परिभाषा गढ़ी जा रही…’, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज

---विज्ञापन---

ऑपरेशन आघात के तहत हुई ये कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने एक्साइज, NDPS और जुआ अधिनियम के तहत 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 504 लोगों को निवारक कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया, जबकि 116 बदमाश चरित्र खराब होने के आरोप में दबोचे गए. ऑपरेशन के तहत 10 प्रॉपर्टी ऑफेंडर और 5 ऑटो-लिफ्टर भी गिरफ्तार किए गए, जिनसे 21 कंट्री मेड पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू बरामद हुए हैं. अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में 12258 क्वार्टर शराब जब्त की गई. वहीं 6.01 किलो गांजा भी बरामद हुआ. जुए के मामलों में 2.30 लाख से ज्यादा की नकदी, 310 मोबाइल, 231 दोपहिया और 1 चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया.

---विज्ञापन---

इंटरस्टेट ऑटो-लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़

ऑपरेशन 'आघात' के तहत दिल्ली पुलिस की AATS टीम ने शहादरा जिले ने अंतरराज्यीय ऑटो-लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 50 वर्षीय कमरयाब को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से दिल्ली–NCR से चोरी की गई 4 कारें भी बरामद की गई हैं. चार पहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए AATS शाहदरा की टीम ने CCTV फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर जांच शुरू की. 13 दिसंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ताहिरपुर चौक से SDN अस्पताल, दिलशाद गार्डन मार्ग पर जाल बिछाया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली को मिला नए साल का तोहफा, केंद्रीय कैबिनेट ने मेट्रो के 3 नए कॉरिडोर को दी मंजूरी

इस दौरान आरोपी को चोरी की कार के साथ पुलिस ने दबोच लिया. जांच में सामने आया कि बरामद कार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चोरी की गई थी. आरोपी की निशानदेही पर 3 और चोरी की कारें 2 मारुति ब्रेजा और एक मारुति बलेनो भी चोरी की कारें मिलीं. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मेरठ का रहने वाला है और अपने साथियों माजिद और ताजू के साथ मिलकर दिल्ली-NCR से गाड़ियां चोरी करता था.

चोरी की कारों के नंबर प्लेट बदलकर उन्हें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, संभल, मेरठ और राजस्थान के जोधपुर में बेच दिया जाता था. पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी 8 मामलों में शामिल रहा है और कई बार जेल जा चुका है. उसके फरार साथियों की तलाश जारी है.


Topics:

---विज्ञापन---