नई दिल्ली: विश्व ब्रेल दिवस बुधवार को बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) ने दिव्यांगों के लिए ब्रेल लिपि में बिजली का बिल देने का निर्णय किया है। जाने-माने वकील और नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड के महासचिव एस के रूंगटा ने ब्रेल में बीएसईएस बिल लॉन्च किया।
बुधवार को ब्रेल में बिल के अलावा, बीएसईएस की उन्नत और वॉयस-सक्षम सुलभ बीएसईएस मोबाइल ऐप और दिव्यांगों के लिए डोर-स्टेप सेवाएं भी लॉन्च की गईं। बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा, "हम इस सामाजिक रूप से समावेशी पहल के लिए दिव्यांगों की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने में मदद करने के लिए एस के रूंगटा का आभार व्यक्त करते हैं। हमें विश्वास है कि हमारी यह पहल सफल होगी।