Nitish Kumar Opposition Unity: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दोनों नेता बुधवार को दिल्ली पहुंचे।
सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद नीतीश और तेजस्वी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर भेंट की है। केजरीवाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एकजुट करेंगे।
और पढ़िए – आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बोले- ‘देश की 1300 पार्टियों में महज 3 की सरकार, उसमें ‘आप’ शामिल’
आजादी के बाद सबसे भ्रष्ट सरकार देश के अंदर
वहीं, केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार आज देश के अंदर है इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी विपक्षी पार्टी एक साथ आकर केंद्र के अंदर सरकार बदले और ऐसी सरकार आनी चाहिए जो देश को विकास दे सके।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट- साथ खड़े हैं साथ लड़ेंगे
नीतीश से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम लिया गया है। विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे। जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की।
अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार
विपक्षी एकता पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला में बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे कुछ दल जब एकत्रित होते हैं तो महाठगबंधन बनता है...2014 और 2019 में भी यही ठगबंधन बना था लेकिन कुछ नहीं हो पाया क्योंकि जनता जानती है कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार में डूबे हैं। दूसरी ओर इनका मुकाबला नरेंद्र मोदी जी से है, जिनकी 22 साल की CM से PM तक की राजनीति ईमानदार, साफ रही है।
और पढ़िए –प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें