TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

नितिन नबीन सुबह 11 बजे संभालेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार, PM मोदी समेत कौन-कौन दिग्गज होंगे शामिल?

Nitin Nabin News: नितिन नबीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं और आज वे औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. दिल्ली में BJP के हेडऑफिस में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में उन्हें पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. नितिन नबीन को पद के लिए निर्विरोध चुना गया है.

नितिन नबीन को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है.

Nitin Nabin National President BJP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन आज औपचारिक रूप से पदभारी संभालेंगे. बीते दिन बतौर पार्टी अध्यक्ष उन्हें निर्विरोध चुना गया और उनके नाम का ऐलान औपचारिक रूप से किया गया. आज सुबह 11:30 बजे BJP हेडक्वार्टर में उन्होंने पदभार ग्रहण कराया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ और जेपी नड्डा सिंह समेत BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्य BJP अध्यक्ष और संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे.

नितिन नबीन ने मंदिर-गुरुद्वारा में टेका माथा

बता दें कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का पदभार संभालने से पहले नितिन नबीन ने सुबह मंदिरों और गुरुद्वारे में माथा टेका और पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया. नितिन नबीन ने सबसे पहले सुबह 8 बजे दिल्ली में झंडेवालान मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद वाल्मीकि मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया. मंदिरों में भगवान के दर्शन करने के बाद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में माथा टेका, फिर वहां से बंगला साहिब गुरुद्वारे में जाकर अरदास की.

---विज्ञापन---

नितिन के समर्थन में आए 37 नामांकन पत्र

निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण ने बताया कि नितिन नबीन को पहले कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था और बीते दिन उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था. जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह उनके प्रस्तावक बने, वहीं किसी और का नामांकन नहीं आने पर शाम को उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. नितिन नबीन को BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए 37 नामांकन पत्र दाखिल हुए. 45 साल के नबीन BJP के 12वें और पार्टी के इतिहास में अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे. वहीं उनका कार्यकाल 3 साल के लिए होगा. 

---विज्ञापन---

 


Topics:

---विज्ञापन---