TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने का वक्त…’ पढ़ें दिल्ली वायु प्रदूषण पर NHRC का कमेंट

NHRC On Delhi Pollution : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष जस्टिस अरुण मिश्रा ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पराली जलाने पर रोक लगाने की दिशा में धीमें प्रयासों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है ,उन्होंने कहा कि अब अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने का वक्त आ गया है। […]

Delhi Air Pollution
NHRC On Delhi Pollution : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष जस्टिस अरुण मिश्रा ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पराली जलाने पर रोक लगाने की दिशा में धीमें प्रयासों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है ,उन्होंने कहा कि अब अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने का वक्त आ गया है। यह भी पढ़ें - देश वासियों को खुशहाल बनाने की शुरुआत, PM मोदी ने किया ‘संकल्प सप्ताह’ का आगाज, भारत मंडपम में जुटेंगे लाखों

लाखों लोगों की जा रहीं जान

वायु प्रदूषण के कारण लाखों लोगों की मौत हो रही है, इस स्थिति से निपटने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, जस्टिस मिश्रा ने कहा कि गरीब किसानों को केवल पराली जलाने के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता है उनमें से कुछ के पास आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। बता दें कि जस्टिस मिश्रा दिल्ली वायु प्रदूषण मामले की सुनवाई की अध्यक्षता कर रहे थे, जिस पर आयोग ने पिछले साल की मीडिया में आईं ख़बरों पर स्वतः ही संज्ञान लिया था।

ठोस समाधान जरूरी

उन्होंने कहा कि जो किसान महंगे संसाधन नहीं खरीद सकते, उनके लिए राज्यों को विचार करना चाहिए। आयोग का भी मानना है कि इस तकनीक से हम प्रदूषण को जरूर कम कर सकते हैं लेकिन इस तरह से समस्या से पूरी तरह से निजात नहीं पाई जा सकती। आयोग ने आगे कहा कि चूंकि 1 अक्टूबर, 2023 से पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है, इसलिए वह 3 अक्टूबर को सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ आजादपुर-नरेला रेलवे लाइन खंड का संयुक्त निरीक्षण करना चाहेगा। https://www.youtube.com/live/4-dLGbnZbI8?si=OBoqOruviC9Z65JX


Topics:

---विज्ञापन---