TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

नए साल पर दिल्ली में तैनात रहेंगे 2500 पुलिसकर्मी, कनॉट प्लेस सर्कल में सिर्फ इन गाड़ियों को मिलेगी एंट्री

नया साल बस दस्तक देने ही वाला है. लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत करने की तैयारी कर ली है. इस मौके पर दिल्ली पुलिस ने नए साल को देखते हुए लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही लोगों को को चेतावनी भी दी गई है कि वो किसी भी नियम को ना तोड़ें और उनका पालन करें.

नया साल बस दस्तक देने ही वाला है. लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत करने की तैयारी कर ली है. इस मौके पर दिल्ली पुलिस ने नए साल को देखते हुए लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही लोगों को को चेतावनी भी दी गई है कि वो किसी भी नियम को ना तोड़ें और उनका पालन करें.

वहीं, जोन 1 की एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) मोनिका भारद्वाज ने कहा, 'नए साल की शाम को दिल्ली भर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़ी व्यवस्था की जाएगी. नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए दिल्ली में लगभग 100 चेकपॉइंट होंगे, और जिन इलाकों में ज़्यादा भीड़ होने की उम्मीद है, वहां सभी इंतजाम किए जाएंगे... कनॉट प्लेस सर्कल के अंदर सिर्फ पास वाली गाड़ियों को ही जाने दिया जाएगा... इंडिया गेट पर आमतौर पर बहुत भीड़ होती है, इसलिए वहां भी कुछ पाबंदियां होंगी... अगर लोगों को रेलवे स्टेशन या कहीं और जाना है, तो उन्हें काफ़ी समय पहले निकलना चाहिए... नए साल की शाम को लगभग 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, और कुल मिलाकर, लगभग 2500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगें.'

---विज्ञापन---

नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर कनॉट प्लेस में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

---विज्ञापन---

कनॉट प्लेस पर नहीं जा सकेंगे वाहन

शाम 7 बजे के बाद कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाले कई रास्तों पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. मिंटो रोड, मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, गोल मार्केट, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड, जय सिंह रोड समेत कई प्रमुख रास्तों से सीपी की ओर जाना बैन रहेगा. कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में बिना वैलिड पास के किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी.

इंडिया गेट पर भी पाबंदियां

न्यू ईयर ईव पर इंडिया गेट के आसपास भी ट्रैफिक कंट्रोल रहेगा. भीड़ बढ़ने पर सी-हेक्सागन और इंडिया गेट की ओर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ट्रैफिक को बाकी रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा. यहां पार्किंग की भी भारी कमी रहेगी, इसलिए लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बेवजह इन इलाकों में जाने से बचें, ज्यादा से ज्यादा मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें. किसी भी जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट देखते रहें.


Topics:

---विज्ञापन---