New Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात को प्रयागराज जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। अधिकांश यात्री महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए आए थे। इस दौरान अचानक से भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी और आरपीएस के जवान यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए मदद कर रहे हैं। इसे लेकर डीसीपी रेलवे ने बड़ा बयान दिया है।
डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि प्रयागराज स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलेगी। उसके बाद वंदे भारत ट्रेन चलेगी, इसे लेकर यात्रियों को सूचना दे दी गई है। प्लेटफॉर्म 16 पर स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है। आरपीएस के जवान प्लेटफॉर्म स्टेशन पर तैनात हैं और यात्रियों की मदद कर रहे हैं।
यह भी पढे़ं : New Delhi Stampede: लोग मर रहे थे, जेबें कट रही थीं…रेलवे स्टेशन की भगदड़ में चश्मदीदों ने देखी मानवता की मौत
महाकुंभ के लिए चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें
सेंट्रल रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के बारे में सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि महाकुंभ के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के आरंभिक स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। यहां अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर में आई हेल्प यू बूथ और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए लगातार सूचना देने की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढे़ं : लालू प्रसाद यादव ने कुंभ को बताया ‘फालतू’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद दिया ये बयान
सेंट्रल रेलवे से चलेंगी 4 ट्रेनें
उन्होंने आगे कहा कि सेंट्रल रेलवे 4 ट्रेनें चलाएगा। अतिरिक्त आरपीएफ स्टाफ, रेलवे ऑपरेटिंग और कमर्शियल डिपार्टमेंट के स्टाफ को तैनात किया गया है। यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि कृपया वैध टिकट खरीदें। साथ ही यात्री अपनी और अपने सह-यात्रियों की सुविधा के लिए निर्देशों के अनुसार और एक लाइन में ट्रेन में चढ़ें।