TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

दिल्ली विधानसभा में मीट की दुकानों पर हंगामा, मंत्री प्रवेश वर्मा बोले- ‘अधिकारियों को कार्रवाई को लेकर निर्देश’

दिल्ली में नवरात्रि से पहले मीट की दुकानों को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी विधायकों के इस मामले में सवाल उठाने के बाद मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि अधिकारियों को इसको लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Delhi meat shop controversy
दिल्ली विधानसभा बजट सत्र में मीट की दुकानों को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा विधायक रवि नेगी प्रश्नकाल के दौरान मीट की दुकानों का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में जहां कहीं भी अतिक्रमण है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की लिस्ट बनाएं। इसके बाद जब भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हो, वे खुद इसमें शामिल हो। मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शकूर बस्ती से बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने कहा कि फुटपाथ और दुकानों पर खुले में मीट बिक रहा है। उन्होंने मंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि पटरियों में मीट बेच रही दुकानों को बंद कराया जाए। इस पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश है। कोई भी गैरकानूनी तरीके से कहीं पर भी बैठा है तो उसे हटाया जाए। ये भी पढ़ेंः ‘मेरे बच्चे को बचा लो’ – रोती मां की गुहार, रेयर बीमारी से जूझ रहे मासूम को चाहिए मदद

बीजेपी विधायक ने क्या कहा?

बता दें बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने विधानसभा परिसर में बयान देते हुए कहा कि हिंदुओं की नवरात्रि में विशेष आस्था होती है। लोग मेरे पास आकर कहते हैं कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रहें। मैं चुना हुआ प्रतिनिधि हूं। हम चाहेंगे कि मीट की दुकानें बंद रखी जाएं। इसे पूरी दिल्ली में लागू करने की मांग है। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में लागू हो ना हो लेकिन मेरी विधानसभा पटपड़गंज में इसको लागू करना मेरी जवाबदेही है। बीजेपी विधायक ने कहा कि मुझे यहां के लोगों ने चुनकर भेजा है। मेरे लोग इसको लेकर मेरे पास शिकायतें लेकर आ रहे हैं। मैं मांस की दुकानें जरूर बंद कराऊंगा। नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रखी जाएं तो अच्छा है। बता दें कि बीजेपी विधायक ने पहले भी नवरात्रि पर मीट की दुकानें बंद कराई है। ये भी पढ़ेंः Delhi: गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश अपनाता था ये अजीबोगरीब तरीका, हथकड़ी की जगह मास्क और ग्लव्स लेकर पहुंची पुलिस


Topics:

---विज्ञापन---