पक्षी खाने की तलाश में भरते हैं दूसरी जगहों के लिए उड़ान
विदेशी पक्षी मौसम बदलने के बाद अपने अनुकूल मौसम की तलाश में जगह-जगह प्रवास करते हैं। ऐसे में यह प्रवासी पक्षी ठंड शुरू होते ही खाने की तलाश में उड़ान भरते हैं। यह पक्षी अपनी प्रजनन भूमि को छोड़कर विभिन्न देशों की तरफ पलायन करते हैं। यह पक्षी ज्यादातर झील, नदी, नहर के पास पनाह लेते हैं। आपकों बता दें कि ब्लैक रेड स्टार्ट प्रजाति के पक्षियों ने दिल्ली में 12 अक्तूबर को दस्तक दी। वहीं साल 2022 को 5 अक्तूबर और वर्ष 2021 में यह दो अक्तूबर को यहां पहुंचे थे। ये भी पढ़िए: दिल्ली में रहने वालों के लिए काम की खबर, 2 दिन पानी की किल्लत रहेगी, समय रहते विकल्प तलाश लेंपक्षी विशेषज्ञों को और परिंदों के आने की उम्मीद
इसके साथ ही पक्षी प्रेमियों और पर्यावरणविदों को अभी भी बायोडायवर्सिटी पार्क में कई प्रजातियों के पक्षियों के आने का इंतजार है। इनमें मुख्य रूप से फेरुजिनस डक, यूरेसियन विगन, कॉमन पोचार्ड, नॉर्दन पिनटेल, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, वरडिटर फ्लाईकैचर, पैराडाइस फ्लाईकैचर जैसे पक्षियों के आगमन होना बाकी है। बता दें कि यह उच्च हिमालय क्षेत्र से आते हैं। हालांकि, पक्षी विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यह परिंदे नवंबर के आखिरी दिनों या दिसंबर में प्रवास कर सकते हैं।ये भी पढ़िए: Chandni Chowk जाने से पहले हो जाएं अलर्ट, चालान नहीं सीधा गाड़ी होगी जब्त
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---