वीडियो को एक अन्य यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया। वहीं यात्री को वीडियो में अश्लील व्यवहार के लिए उस शख्स को टोकते हुए सुना जा सकता है। जब यात्री वीडियो रिकॉर्ड करते समय उस व्यक्ति को टोकता है तो उस व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं मजबूरी में हूं। तभी यात्री कहते हैं कि क्या है ट्रेन में करना जरूरी है।
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @lavelybakshi हैंडल से शेयर किया गया था। पोस्ट को कैप्शन दिया गया, दिल्ली मैट्रो ट्रेन के अंदर पेशाब करने का वीडियो सामने आया है।
वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए शख्स की निंदा की है। वहीं एक यूजर ने लिखा, यह एक मेडिकल कंडीशन हो सकती है, उस हरी बोतल पर ध्यान दें जिसका वह उपयोग कर रहा है। उसने आगे कहा, सिर्फ इसलिए कि आप सहमत नहीं हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप सही हैं, स्थिति को समझे बिना किसी व्यक्ति का नकारात्मक मूल्यांकन न करें। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया है, अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं।
https://www.youtube.com/live/zHnIiZh-jdw?si=ramR7iu4ro-skBYR